11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीस हमला: बॉलीवुड हस्तियों ने जताया शोक, कहा, ‘एक और दुखद दिन…”

मुंबई : फिल्‍मकार करण जौहर, प्रियंका चोपडा, शाहिद कपूर, आनंद एल राय, अनुष्का शर्मा समेत अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने फ्रांस के नीस शहर में ट्रक हमले के पीडितों और जीवित बचे लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है. फ्रांस के नीस में बास्तील दिवस पर आतिशबाजी का प्रदर्शन देख रहे लोगों की एक भीड […]

मुंबई : फिल्‍मकार करण जौहर, प्रियंका चोपडा, शाहिद कपूर, आनंद एल राय, अनुष्का शर्मा समेत अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने फ्रांस के नीस शहर में ट्रक हमले के पीडितों और जीवित बचे लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.

फ्रांस के नीस में बास्तील दिवस पर आतिशबाजी का प्रदर्शन देख रहे लोगों की एक भीड पर एक ट्रक चढा देने से कम से कम 84 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गये. इस समारोह में ट्रक के करीब दो किलोमीटर तक लोगों को कुचलते हुए निकलने के बाद इसके चालक को मार गिराया गया.

‘क्वांटिको’ की अभिनेत्री प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ‘दुनिया बहुत क्रूर होती जा रही है….इंसान एक दूसरे इंसान के साथ यह कैसे कर सकता है. नीस हमले के शिकार हुये लोगों के लिए मुझे बहुत दुख हो रहा है.’

जौहर ने लिखा, ‘यह बहुत दुखदायक है….निर्दोष लोगों के प्रियजनों के लिए प्रार्थना’ अनुष्का ने घटना को बहुत ‘दुखद’ बताया.

https://twitter.com/karanjohar/status/753833658922917888

राय ने कहा, ‘मानवता के लिए एक और दुखद दिन. असहाय महसूस कर रहा हूं. फ्रांस के लोगों के लिए प्रार्थना.‘

शाहिद ने लिखा, ‘शर्म की बात है, शर्म की बात है, शर्म की बात है. अमानवीय और कायरतापूर्ण.’

माधुरी दीक्षित नेने ने लिखा, ‘लोगों की मौत पर बहुत दुख हो रहा है. शोक संतप्त परिवारों के लिए मेरी प्रार्थना.’ इनके अलावा रणदीप हुड्डा, शिरीष कुंदर, बोमन ईरानी और अभिनेता सिद्धार्थ ने भी अपनी संवेदना प्रकट की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें