बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने पर दुख होता है: सलमान खान
मुंबई : बलात्कार से तुलना करने संबंधी बयान को लेकर विवादों के केंद्र में रहे सुपरस्टार सलमान खान ने अपने एक बयान में कहा कि जब उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है तो उन्हें दुख होता है. 50 वर्षीय सलमान ने हाल ही में ‘सुल्तान’ फिल्म की जबरदस्त थकाउ शूटिंग के अनुभव की […]
मुंबई : बलात्कार से तुलना करने संबंधी बयान को लेकर विवादों के केंद्र में रहे सुपरस्टार सलमान खान ने अपने एक बयान में कहा कि जब उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है तो उन्हें दुख होता है.
50 वर्षीय सलमान ने हाल ही में ‘सुल्तान’ फिल्म की जबरदस्त थकाउ शूटिंग के अनुभव की तुलना ‘बलात्कार पीडित महिला’ की व्यथा से की थी. इस बयान को लेकर सलमान विवादों में घिर आये थे. कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी.
उन्होंने यहां कहा, ‘अब मुझे आपको कुछ ऐसी चीज देनी चाहिए जो अगले दो सप्ताह तक सुर्खियों में रहे. यदि मैं कुछ न कहूं तो मैं उबाउ कहलाउं. मैं नौकरी के प्रति आपकी जिम्मेदारी समझता हूं. लेकिन अगर मैं कुछ कहूं तो मेरे प्रशंसक इसे पसंद नहीं करेंगे. इसलिए आप तय करें और मुझे बताएं कि आप मुझसे क्या चाहते हैं.’
उन्होंने कहा कि यदि वह कुछ नहीं कहते तो भी उनके बारे में चीजें लिखी जाएंगी.