क्यों दैवीय शक्तियां चाहती हैं एकता कपूर ?
मुंबई: फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा है कि अगर उनके पास दैवीय ताकत होती तो वह पायरेसी पर रोक लगाने की कोशिश करतीं. उनकी पिछली दो फिल्में ‘उडता पंजाब’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ आनलाइन लीक हो गई थीं. शाहिद कपूर अभिनीत ‘उडता पंजाब’ अपनी रिलीज की तारीख से दो दिन पहले ऑलनाइन लीक हो […]
मुंबई: फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा है कि अगर उनके पास दैवीय ताकत होती तो वह पायरेसी पर रोक लगाने की कोशिश करतीं. उनकी पिछली दो फिल्में ‘उडता पंजाब’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ आनलाइन लीक हो गई थीं.
शाहिद कपूर अभिनीत ‘उडता पंजाब’ अपनी रिलीज की तारीख से दो दिन पहले ऑलनाइन लीक हो गई थी जबकि विवेक ओबराय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदेसानी अभिनीत फिल्म ‘गे्रट ग्रैंड मस्ती’ सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने से तीन हफ्ते पहले लीक हो गई है.
‘ए फ्लाइंग जट’ के ट्रेलर लांच के मौके पर एकता से पूछा गया था कि वह किस तरह की दैवीय शक्तियां चाहती हैं तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘जब मुझे दैवीय शक्ति प्राप्त हो जाएगी तो मैं सब कुछ खाउंगी और मेरा वजन भी नहीं बढेगा. और ऐसी फिल्में बनाउंगा जिनकी पायरेसी नहीं हो सके.’