Loading election data...

‘ढिशूम” में किसी भी देश या क्रिकेटर को गलत तरीके से नहीं दिखाया: वरुण धवन

जयपुर : बालीवुड अभिनेता वरुण धवन और जॉन अब्राहम इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘ढिसूम’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए वरुण ने कहा कि फिल्‍म में किसी भी देश को या क्रिकेटर को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है. जयपुर में बातचीत में धवन ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 10:10 AM

जयपुर : बालीवुड अभिनेता वरुण धवन और जॉन अब्राहम इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘ढिसूम’ के प्रमोशन को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. एक सवाल का जवाब देते हुए वरुण ने कहा कि फिल्‍म में किसी भी देश को या क्रिकेटर को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है.

जयपुर में बातचीत में धवन ने कहा कि फिल्म मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार के ईद गिर्द घूमती है और इसमें किसी भी देश या क्रिकेटर को गलत तरीके से नहीं दिखाया गया है.

फिल्म में जुनैद अंसारी की भूमिका निभा रहे अभिनेता वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म के प्रचार के संबंध में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस के साथ जयपुर आये थे.

बालीवुड फिल्म अभिनेता जान अब्राहम के साथ फिल्म ‘ढिशूम’ में काम करने के अनुभव के बारे में धवन ने कहा कि जान उनके बडे भाई के समान है और उनके साथ काम करने से एक्शन रोल अदा करने में आत्मविश्वास बढा है.

फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने के प्रश्न पर धवन ने कहा कि यह बहुत गंभीर मुद्दा है जो फिल्म निर्माताओं के लिये आर्थिक हानि के अलावा कलाकारों की मेहनत से भी जुडा मुद्दा है और फिल्मों के लीक होने से उनका भी मनोबल गिरता है. उन्होंने कहा कि एक फिल्म में लगने वाली महीनों और वर्षों की मेहनत भी इससे खराब हो जाती है.

29 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म ढिशूम में जान अब्राहम, वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडीज और अक्षय खन्ना मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version