गुलाब गैंग का संगीत जारी, माधुरी ने कहा लगता है पूरा बनारस गुलाबी हो गया है

वाराणसी: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आज अपनी आने वाली फिल्म ‘गुलाब गैंग’ का संगीत अलबम जारी किया.माधुरी ने इस मौके पर कहा कि लड़कियां हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं, क्योंकि अगर बालिकाएं ना हों तो समाज को ना तो बहनें मिलेंगी और ना माताएं. हम सभी को शपथ लेनी चाहिये कि लड़के और लड़की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 7:20 PM

वाराणसी: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आज अपनी आने वाली फिल्म ‘गुलाब गैंग’ का संगीत अलबम जारी किया.माधुरी ने इस मौके पर कहा कि लड़कियां हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं, क्योंकि अगर बालिकाएं ना हों तो समाज को ना तो बहनें मिलेंगी और ना माताएं. हम सभी को शपथ लेनी चाहिये कि लड़के और लड़की में कोई अन्तर नहीं करेंगे.

अभिनेत्री ने उमड़ी भीड़ से उत्साहित होकर कहा कि ऐसा लगता है कि पूरा बनारस ही गुलाबी हो गया है. इस मौके पर फिल्म के निर्माता अनुभव सिन्हा, निर्देशक शौमिक सेन तथा प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी उपस्थित थीं. माधुरी की यह फिल्म बुंदेलखण्ड में महिलाओं की आवाज उठाने वाले ‘गुलाब गैंग’ पर आधारित है.

Next Article

Exit mobile version