profilePicture

मनीष मल्‍होत्रा के परिधानों में रैंप पर उतरे दीपिका और फवाद खान, SEE PIC

नयी दिल्ली: डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंडिया कूटुर वीक 2016 के शुभारंभ पर फारस प्रेरित कलेक्शन प्रस्तुत किया. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता फवाद खान उनके द्वारा डिजाइन किये गये परिधान में नजर आए. मनीष मल्होत्रा के इस कलेक्शन का नाम ‘द पर्शियन स्टोरी’ है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2016 11:38 AM
an image

नयी दिल्ली: डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने इंडिया कूटुर वीक 2016 के शुभारंभ पर फारस प्रेरित कलेक्शन प्रस्तुत किया. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता फवाद खान उनके द्वारा डिजाइन किये गये परिधान में नजर आए. मनीष मल्होत्रा के इस कलेक्शन का नाम ‘द पर्शियन स्टोरी’ है.

फवाद ने कहा, ‘इससे पहले मैं तीन बार रैंप पर चल चुका हूं और यह चौथी बार है. मनीष के परिधान में दीपिका के साथ रैंप पर चलना बहुत खुशी की बात है. काले रंग की शेरवानी में फवाद शानदार नजर आ रहे थे.

‘कपूर एंड सन्स’ के 34 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह इस परिधान में बहुत सहज थे. उन्होंने कहा, ‘मैं ‘द पर्शियन स्टोरी’ को बहुत पसंद करता हूं. यह बहुत ही आरामदायाक शेरवानी है.’

दूसरी तरफ, लाल रंग के परिधान में दीपिका बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं. उनके लहंगे पर कढाई की गई थी.

30 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने अपने करियर की शुरआत एक मॉडल के रुप में की थी और मैं कह सकती हूं कि पहले कभी मैं इतना नहीं थकी क्योंकि यह परिधान बहुत भारी है.’

Next Article

Exit mobile version