मुंबई : सुपरस्टार रजनीकांत का जादू आज भी फैंस के सिर चढकर बोल रहा है. फिल्म ‘कबाली’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो चुकी है. चेन्नई और मुंबई में ‘कबाली’ का पहला शो सुबह 3 बजे शुरू कर दिया गया था, जबकि ‘कबाली’ को देखने के लिए रजनीकांत के फैन देर रात से ही सिनेमाघरों के बाहर कतार में खडे दिख रहे थे.
खबर है कि चेन्नई में ‘कबाली’ की टिकट न मिल पाने पर प्रशंसकों ने जोरदार हंगामा किया और वे इतने उग्र हो गए कि उन्होंने कई जगहों पर पोस्टर-बैनर फाड़ दिए.
खबर है कि मुंबई के अरोड़ा थिएटर में ‘कबाली’ के रोज़ाना छह शो दर्शकों की मांग पर दिखाए जायेंगे. खास बात यह है कि फिल्म का पहला शो आज सुबह 3 बजे शुरू किया गया. यह फिल्म रजनीकांत की तीसरी सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है. ‘कबाली’ का इंतज़ार दर्शकों को काफी बेसब्री से था. रजनीकांत का जादू इतना था कि फिल्म की प्री बुकिंग दो घंटे में ही फुल हो गई थी, और सारे टिकट बिक गए थे.
चेन्नई और बेंगलुरू में तो कुछ कंपनियों का हाल यह है कि फिल्म ‘कबाली’ देखने के लिए उन्होंने अपने कर्मचारियों को शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी है. फिल्म ‘कबाली’ दुनियाभर में 12,000 स्क्रीन पर एक साथ रिलीज़ की जा रही है. ‘कबाली’ की लागत 80-100 करोड़ रुपये बताई जा रही है.