बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच कुछ तो है! ये हम नहीं कह रहे हैं ये तस्वीर कह रही है. दरअसल इरफान खान की ‘मदारी’ की स्क्रीनिंग में किस करते नजर आये. इसके अलावा दोनों को एकदूसरे का साथ बेहद पसंद आ रहा था.
हाल ही में दीपिका ने रणवीर के साथ अपनी सगाई और शादी की खबरों को खारिज कर दिया था लेकिन दोनों के बीच प्यार तो है. हालांकि दोनों अलग-अलग गाडियों से आये थे लेकिन एक परफेक्ट ब्वॉयफ्रेंड की तरह दीपिका को गाड़ी तक छोड़ने आये.
रणवीर और दीपिका की जोड़ी को फैंस भी बेहद पसंद करते हैं. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिलेशनशिप के बारे में खुलकर नहीं बोला है. लेकिन रणवीर कई बार अपने प्यार का खुलेआम इजहार करते नजर आये हैं. हाल ही में स्पेन में आयोजित आईफा अवार्ड के दौरान वे अपनी लेडी लव को लेकर प्यार का इजहार करते नजर आये थे.
दीपिका, इरफान के साथ फिल्म ‘पीकू’ में नजर आई थी इसलिये उन्होंने ‘मदारी’ की स्क्रीनिंग को मिस नहीं किया. दीपिका हाल ही अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘xXx’ की शूटिेंग कर लौटीं हैं. वहीं रणवीर ने फिल्म ‘बेफ्रिके’ की शूटिंग पूरी की है.