profilePicture

जुनैद में काबिलियत लानी होगी : आमिर

आमिर खान निर्माता के तौर पर भांजे इमरान खान को मौका दे चुके हैं, क्या अब वह अपने बेटे जुनैद को भी मौका देंगे? आमिर कहते हैं कि अगर मेरे पास कोई अच्छी कहानी हुई और मुझेलगा कि इसमें जुनैद काम कर सकते हैं तो मैं उन्हें एप्रोच करूंगा पर मैं उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2014 8:15 AM
an image

आमिर खान निर्माता के तौर पर भांजे इमरान खान को मौका दे चुके हैं, क्या अब वह अपने बेटे जुनैद को भी मौका देंगे? आमिर कहते हैं कि अगर मेरे पास कोई अच्छी कहानी हुई और मुझेलगा कि इसमें जुनैद काम कर सकते हैं तो मैं उन्हें एप्रोच करूंगा पर मैं उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं ले सकता कि वह मेरे बेटे हैं. उन्हें मौका तभी मिलेगा जब उनमें चाहत के साथ काबिलियत भी होगी.

Next Article

Exit mobile version