बॉक्स ऑफिस पर ‘कबाली” का धमाल: क्या तोड़ पायेगी ‘बाहुबली” का रिकॉर्ड ?
चेन्नई : फैंस की दीवानगी के बीच दक्षिण फिल्मों के महानायक रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ देश भर में रिलीज हुई. चेन्नई में पहला शो सुबह 3 बजे चला वो भी हाउसफुल. इसके अलावा मुंबई में पहला शो 6 बजे शुरू हुआ, वहां भी फिल्म ने 100 प्रतिशत ओपनिंग ली है.फिल्म में रजनीकांत के अलावा राधिका […]
चेन्नई : फैंस की दीवानगी के बीच दक्षिण फिल्मों के महानायक रजनीकांत की फिल्म ‘कबाली’ देश भर में रिलीज हुई. चेन्नई में पहला शो सुबह 3 बजे चला वो भी हाउसफुल. इसके अलावा मुंबई में पहला शो 6 बजे शुरू हुआ, वहां भी फिल्म ने 100 प्रतिशत ओपनिंग ली है.फिल्म में रजनीकांत के अलावा राधिका आप्टे भी मुख्य भूमिका में हैं.
फैंस के सर चढ़कर बोला रजनीकांत का जादू
ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म दक्षिण भारत से रिकॉर्डतोड़ कमाई कर सकती है. सिनेमाघरों के बाहर फैंस का हुजूम दिखा, किसी ने अपनी बॉडी पर रजनीकांत का चेहरा पेंट करवाया तो कोई उनकी शक्ल वाली टी-शर्ट में नजर आया. दक्षिण भारत के थियेटर्स में एक भी मूवी टिकट उपलब्ध नहीं था सब पहली से ही बुक थी. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फिल्म पहले दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है. फिल्म इसके साथ ही फिल्म ने अमेरिका में भी एक रिकॉर्ड कायम किया है. दरअसल वहां इंडियन फिल्म के प्रीमियर में अब तक सबसे ज्यादा संख्या में दर्शक पहुंचे हैं.
‘बाहुबली’ का रिकॉर्ड तोड़ पायेगी ‘कबाली’ ?
गौरतलब है कि अभी तक दक्षिण भारत की फिल्म में सबसे ज्यादा कमाई करनेवाली फिल्म का रिकॉर्ड एस एस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के नाम दर्ज है. अब ‘बाहुबली’ के इस रिकॉर्ड को तोड़ कर टॉप पर पहुंच सकती है. फिल्म ने पहले दिन 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया था. वहीं ‘बाहुबली’ के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है. फिल्म ने सबसे तेज मात्र 48 घंटे में 100 करोड़ की कमाई कर ली थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘कबाली’ इस रिकॉर्ड को तोड़ पाती है या नहीं.
जापान में भी हैं रजनीकांत के प्रशंसक
फिल्म तमिलनाडु के 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई. भारत के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, मलेशिया और सिंगापुर में भी यह फिल्म रिलीज हुई है. रजनीकांत की इस फिल्म के रिलीज के मौके पर दिखने वाली दिवानगी का गवाह बनने के लिए जापान से भी उनके कुछ प्रशंसक यहां पहुंचे हैं. प्रशंसक ‘कबाली दा’ और फिल्म के कुछ दूसरे संवाद बोलते नजर आए. कई लोगों ने दिन के दूसरे शो के निए टिकटें खरीदीं क्योंकि फिल्म का कुछ हिस्सा वह देख नहीं पाए.