बर्सीलोना में मस्ती के बाद फिर हनीमून पर करण-बिपाशा, देखें तसवीर
अभिनेत्री बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को तीन महीने से ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन दोनों का हनीमून टाइम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पहले ही दोनों बर्सीलोना से छुट्टियां बिताकर लौटे थे जिसकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. दोनों ने फिर […]
अभिनेत्री बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादी को तीन महीने से ज्यादा वक्त हो गया है लेकिन दोनों का हनीमून टाइम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिनों पहले ही दोनों बर्सीलोना से छुट्टियां बिताकर लौटे थे जिसकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
दोनों ने फिर एकबार हनीमून के लिए ब्रेक लिया है. दोनों की एक क्यूट सी तसवीर सामने आई है. करण ने तसवीर के साथ कैप्शन में लिखा,’ तुम सबसे क्यूट हो, प्यारी हो, आकर्षक हो. तुम इस दुनियां में सबसे हसीन हो. तुम मेरी लाईफ में हो इसके लिए शुक्रिया…’
वहीं बिपाश ने करण के इस प्यारे से मैसेज के जवाब में लिखा,’ प्रेम कहानियों में मेरा विश्वास करने के लिए शुक्रिया.’ दोनों का रोमांटिक इस साल की शुरूआत से ही चर्चा का विषय बना हुआ है. खबरों की मानें तो दोनों एक साथ एक टीवी शो को होस्ट करते नजर आ सकते हैं.
इससे पहले दोनों बर्सीलोना में थे. देखें उनकी क्यूट तसवीरें…