200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हुई ‘कबाली”, रजनीकांत ने यूं किया फैंस का शुक्रिया

चेन्नई: तमिल फिल्म के महानायक रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म ‘कबाली’ मंगलवार को 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई. वहीं रजनीकांत का कहना है कि वे फिल्‍म की ‘भारी सफलता’ को लेकर बहुत खुश हैं. रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. रजनीकांत की ‘एंथिरन’ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 9:46 AM

चेन्नई: तमिल फिल्म के महानायक रजनीकांत की हाल ही में रिलीज हुई फिल्‍म ‘कबाली’ मंगलवार को 200 करोड़ के क्‍लब में शामिल हो गई. वहीं रजनीकांत का कहना है कि वे फिल्‍म की ‘भारी सफलता’ को लेकर बहुत खुश हैं. रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

रजनीकांत की ‘एंथिरन’ के बाद यह दूसरी फिल्‍म हैं जिसने यह खास स्‍थान प्राप्त किया है. इस फिल्म की रिलीज के दो दिन बाद 24 जुलाई को अमेरिका से वापस लौटे रजनीकांत ने कहा कि उन्हें अपने ‘दिमाग और शरीर’ के लिए कुछ आराम की जरुरत थी क्योंकि उन्हें इस फिल्म के लिए और निर्माणाधीन फिल्म एनधिरन के लिए अथक परिश्रम करना पडा.

यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि उन्होंने विश्राम किया, संपूर्ण चिकित्सा जांच कराई और दो महीने बाद अमेरिका से ‘स्वस्थ’ लौटे.

रजनीकांत ने कहा, ‘मैं फिल्म निर्माता और मेरे पुराने मित्र कलईप्पुली एस थानु, निर्देशक पा रंजीत, प्रशंसकों, जनता, सिनेमाघरों और वितरकों को इस फिल्म को सफल बनाने के लिए नमन करता हूं.’

यह फिल्म भारत और विदेशों में 22 जुलाई को रिलीज की गई. रजनीकांत की पिछली दो फिल्में ‘कोकाहाडाइयां’ और ‘लिंगा’ के बाक्स आफिस पर औंधे मुंह गिरने के बाद लोगों को कबाली से भारी उम्मीदें थीं.

Next Article

Exit mobile version