‘चिकनी चमेली” लुक में कैटरीना, ‘काला चश्‍मा” पहन सिद्धार्थ संग लगाये ठुमके…

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्‍म ‘बार बार देखो’ का पहला गाना ‘काला चश्‍मा’ रिलीज हो गया है. इस गाने में सिद्धार्थ-कैटरीना का डांस मूव्‍स आपको हैरान कर सकता है. कैटरीना का लुक देखकर आपको ‘चिकनी चमेली’ की याद आ सकती है. पहली बार दोनों कलाकार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर कर रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 11:17 AM

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और कैटरीना कैफ की आगामी फिल्‍म ‘बार बार देखो’ का पहला गाना ‘काला चश्‍मा’ रिलीज हो गया है. इस गाने में सिद्धार्थ-कैटरीना का डांस मूव्‍स आपको हैरान कर सकता है. कैटरीना का लुक देखकर आपको ‘चिकनी चमेली’ की याद आ सकती है. पहली बार दोनों कलाकार एकसाथ स्‍क्रीन शेयर कर रहे हैं.

इस गाने में कैटरीना जहां लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं वहीं सिद्धार्थ शेरवानी में दिख रहे हैं. भांगड़ा-पॉप-रैप मिक्‍स यह गाना आपको भी डांस करने पर मजबूर कर सकता है. दोनों की जोड़ी एकदूसरे के साथ प्‍यारे लग रहे हैं.

यह गाना प्रेम हरदीप के पंजाबी गाने ‘तेनू काला चश्‍मा जच्‍चा ए…’ गाने का हिेंदी वर्जन है. इस गाने को रैपर बादशाह ने रिक्रियेट किया है. हिेंदी वर्जन को अमर आरशी और नेहा कक्‍कड़ ने गाया है. इस गाने को अमरीक सिंह और कुम्‍मार ने लिखा है.

नित्‍या मेहरा के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म आगामी 9 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस गाने के रिलीज होने के बाद तो दर्शक इस फिल्‍म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version