Loading election data...

कमाई के आंकडों की चिंता करना निर्माताओं का काम है: वरुण धवन

मुंबई: फिल्मों में अपनी गंभीर और हल्की-फुल्की दोनों तरह की भूमिकाओं से फिल्म समीक्षकों और आम जनता के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उनका फिल्मों के चयन का तरीका काफी मिलाजुला है. वरुण ने कहा, ‘मेरे निर्णय काफी मिले जुले हैं. मैंने ‘मैं तेरा हीरो’ की फिर ‘बदलापुर’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2016 3:03 PM

मुंबई: फिल्मों में अपनी गंभीर और हल्की-फुल्की दोनों तरह की भूमिकाओं से फिल्म समीक्षकों और आम जनता के दिलों में जगह बनाने वाले अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि उनका फिल्मों के चयन का तरीका काफी मिलाजुला है.

वरुण ने कहा, ‘मेरे निर्णय काफी मिले जुले हैं. मैंने ‘मैं तेरा हीरो’ की फिर ‘बदलापुर’ इसके तुरंत बाद डांस आधारित फिल्म और फिर रोहित शेट्टी की फिल्म की. मैं अलग-अलग तरह की फिल्में करना चाहता हूं क्योंकि यह मुझे उत्साहित करता है. मैं अगर एक ही तरह की फिल्में करुंगा तो यकीनन उब जाउंगा.’

वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘ढिशूम’ इस शुक्रवार को बडे पर्दे पर रिलीज होगी. इसका निर्देशन उनके भाई रोहित धवन ने किया है. फिल्म में जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडीज भी हैं. अपनी पहली एक्शन फिल्म होने के कारण अभिनेता इसे एक बडी जिम्मेदारी मानते हैं.

उन्होंने कहा, ‘ ‘ढिशूम’ मेरे लिए एक बडी जिम्मेदारी.. एक बडी चुनौती है. फिल्म का अच्छा होना और बॉक्स ऑफिस पर सफलता दोनों ही जरुरी है. अगर आप दबाव महसूस नहीं भी करना चाहते…तो भी कुछ लोग आपको दबाव में डाल देते हैं. मैं सिर्फ यहीं सोच सकता हूं कि फिल्म अच्छी है या बुरी. कमाई के आंकडों की चिंता करना निर्माताओं का काम है. मैं फिल्म के रचनात्मक भाग का हिस्सा हूं.’

वरुण ने अपने भाई के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए कहा कि हम अपने निजी रिश्ते को फिल्म सेट पर नहीं ले जाते और सेट पर रोहित उनके साथ किसी भी अन्य अभिनेता की तरह ही व्यवहार करते थे.

एबीसीडी के अभिनेता ने फिल्म चयन पर कहा, ‘ मैं अपनी फिल्मों को लेकर निर्णय स्वयं ही लेता हूं इसलिए वे एक जैसी नहीं होतीं. मैं किसी निश्चित मार्ग पर नहीं चलता. मैं कुछ-कुछ पॉकेमोन जैसा हूं. मैं हमेशा भागता रहता हूं.’

Next Article

Exit mobile version