बॉलीवुड के ‘मुन्नाभाई’ संजय दत्त आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका का जन्म 29 जुलाई 1959 को मुबंई में हुआ था. जेल से बाहर आने के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है. ऐसे में शानदार पार्टी तो बनती है. पार्टी रात से ही शुरू हो गई थी जो पूरा दिन चलनेवाली है. पार्टी की कुछ तस्वीरें संजय दत्त की पत्नी मान्यता ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.उनकी रील लाईफ की तरह उनकी रीयल लाईफ भी उतार-चढ़ाव भरी रही.
बेटे की पहली फिल्म नहीं देख पाईं थी मां नरगिस
संजय जानेमाने अभिनेता सुनील दत्त और अभिनेत्री नरगिस के बेटे हैं. संजय दत्त ने वर्ष 1981 में आई फिल्म ‘रॉकी’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म को उनकी मां नरगिस नहीं देख पाई थी क्योंकि फिल्म के रिलीज होने से तीन दिन पहले उनका निधन हो गया था. इस फिल्म में दर्शकों ने संजय के किरदार को खासा पसंद किया था.
बॉलीवुड के ‘खलनायक’
इसके बाद वर्ष 1993 में उनकी सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ रिलीज हुई. इस फिल्म में उनके किरदार ने एकबार फिर दर्शकों के बीच अपनी मिट छाप छोड़ी. इस फिल्म में उनका हेयरस्टाइल फैशन के तौर पर चल पड़ा था. इस फिल्म का गाना ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं…’ गाना आज भी दर्शकों की जुबान पर है. इसके अलावा उनकी फिल्म ‘सड़क’, ‘नाम’ और ‘विधाता’ को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. वर्ष 1999 में आई फिल्म ‘वास्तव’ में संजय दत्त ने रघु का किरदार निभाया था. इस फिल्म के लिए उन्हें पहला फिल्मफेयर अवार्ड मिला था. इसके अलावा उन्होंने, ‘वास्तव’, मुन्नाभाई एमबीबीएस, बागी, कांटे, लगे रहो मुन्नाभाई, साजन, पुलिसगिरी, कारतूस, डबल धमाल, ‘खबसूरत’, ‘अग्निपथ’ और ‘पीके’ जैसे कई सुपरहिट फिल्मों में नजर काम किया. ये हैं.
जेल से बाहर आने के बाद पहला जन्मदिन
उनकी जिदंगी तब बदल गई, जब 12 मार्च 1993 में मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे और इस घटना के बाद संजय दत्त को एके-47 और दूसरे हथियार रखने के इलजाम में गिरफ्तार कर लिया गया था. दत्त को टाडा की कोर्ट ने दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई. वे 21 मई 2013 को पुणे के यरवदा जेल चले गये. इसी साल फरवरी में वे जेल से बाहर आये. जेल से बाहर आने के बाद ये उनका पहला जन्मदिन है.
मान्यता हैं उनकी तीसरी पत्नी
संजय दत्त ने 1987 में रिर्चा शर्मा से शादी की थी. जिनका वर्ष 1996 में कैंसर के कारण निधन हो गया. दोनों की एक बेटी त्रिशला दत्त है. त्रिशला अमेरिका में रहती हैं और समय-समय पर अपने बोल्ड तसवीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. इसके बाद उन्होंने रिया पिल्लई से शादी की लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने एक प्राइवेट सेरेमनी में मान्यता से शादी कर ली. मान्यता ने वर्ष 2010 में दो ज़ड़वा बच्चों को जन्म दिया जिसमें एक बेटा और एक बेटी हैं.
माधुरी से भी जुड़ा था उनका नाम
किसी जमाने में माधुरी दीक्षित का दिल संजय दत्त के लिए धड़कता था. दोनों रिलेनशिप में थे. जब मुंबई बम विस्फोट मामले में संजय दत्त को जेल जाना पड़ा था, उस वक्त तक दोनों का प्यार एकदूसरे के बरकरार था. लेकिन बाद में माधुरी ने संजय से अपना रिश्ता तोड़ लिया. इन दोनों ने साथ में ‘साजन’ और ‘खलनायक’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. हाल ही में माधुरी ने संजय दत्त को फोन किया था. दरअसल माधुरी ने संजय दत्त को यह कंफर्म करने के लिए फोन किया था कि उनका जिक्र संजय दत्त के बायोपिक में ना किया जाये.
रणबीर निभायेंगे संजय दत्त का किरदार
निर्देशन राजकुमार हिरानी संजय दत्त को लेकन उनकी जीवनी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसमें वे उनकी जिदंगी से जुडे अहम पहलुओं को लोगों के सामने लायेंगे. फिल्म में उनका किरदार रणबीर कपूर निभायेंगे. इसी फिल्म में माधुरी नहीं चाहतीं कि उनका कोई जिक्र हो. पहले इस फिल्म में माधुरी का उल्लेख था, लेकिन जब माधुरी ने आपत्ति जतायी तो उनसे रिलेटेड सीन्स को हटा दिया गया है.