‘पवित्र रिश्‍ता” के इस कोस्‍टार के साथ बढ़ रही है अंकिता लोखंडे की नजदीकियां

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के ब्रेकअप को काफी लंबा समय बीत गया है. लगता है दोनों एकदूसरे को भूलकर अपने-अपने रास्‍तों में आगे बढ़ गये हैं. अब खबरें आ रही है कि अंकिता की नजदीकियां इनदिनों ‘पवित्र रिश्‍ता’ के कोस्‍टार के साथ बढ़ रही है. दरअसल करन मेहरा और अंकिता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 12:25 PM

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के ब्रेकअप को काफी लंबा समय बीत गया है. लगता है दोनों एकदूसरे को भूलकर अपने-अपने रास्‍तों में आगे बढ़ गये हैं. अब खबरें आ रही है कि अंकिता की नजदीकियां इनदिनों ‘पवित्र रिश्‍ता’ के कोस्‍टार के साथ बढ़ रही है.

दरअसल करन मेहरा और अंकिता को टीवी जगत में एक ही साथ पहचान मिली थी. खबरों की मानें तो करन और अंकिता चिल आउट करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में करन को मुंबई के वीरा देसाई रोड पर देखा गया था, जहां वे फोन पर बात कर रहे थे और किसी का इंतजार भी. ये कोई और नहीं बल्कि अंकिता थीं.

‘पवित्र रिश्‍ता'' के इस कोस्‍टार के साथ बढ़ रही है अंकिता लोखंडे की नजदीकियां 2

कुछ ही देर में वहां अंकिता पहुंची और दोनों एपांयर बिल्डिंग की ओर बढ़ गये जहां करन रहते हैं. अब दोनों के बीच सिर्फ दोस्‍ती है या कुछ और यह तो वे दोनों ही बेहतर जानते हैं. कुछ दिनों पहले कुशाल के साथ भी अंकिता की तस्‍वीरें सामने आई थी जिसमें वे इंज्‍वॉय करते नजर आ रहे थे.

कुछ समय पहले सुशांत का नाम भी उनकी आगामी फिल्‍म ‘राब्‍ता’ की कोस्‍टार कृति सैनन के साथ जोड़ा जा रहा था. लेकिन सुशांत ने ऐसी खबरों को महज अफवाह बताया था.

Next Article

Exit mobile version