चिंकारा मामला: राजस्‍थान के गृहमंत्री ने कहा,‘…तो दुलानी को सुरक्षा उपलब्ध करायेगी सरकार”

जयपुर : राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि वर्ष 1998 में अभिनेता सलमान खान द्वारा चिंकारा का कथित शिकार किए जाने के दौरान उनकी जिप्सी चला रहे चालक हरीश दुलानी ने सरकार से सुरक्षा की मांग नहीं की है और यदि लिखित आवेदन मिलता है तो सरकार उसे सुरक्षा उपलब्ध कराएगी.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 2:02 PM

जयपुर : राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि वर्ष 1998 में अभिनेता सलमान खान द्वारा चिंकारा का कथित शिकार किए जाने के दौरान उनकी जिप्सी चला रहे चालक हरीश दुलानी ने सरकार से सुरक्षा की मांग नहीं की है और यदि लिखित आवेदन मिलता है तो सरकार उसे सुरक्षा उपलब्ध कराएगी.

कटारिया ने कहा कि दुलानी ने सरकार से अभी तक सुरक्षा की मांग नहीं की है और मांग करने पर सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि कथित चिकांरा शिकार मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा सलमान खान को बरी किए जाने पर अपील करना या नहीं करने का निर्णय राज्य के विधि विभाग को करना है.

गौरतलब है कि कथित चिंकारा शिकार मामले में चश्मदीद गवाह हरीश दुलानी ने पिछले दिनों मीडिया से बातचीत में अपना दावा दोहराया था कि अभिनेता सलमान खान ने ही चिंकारा का शिकार किया था.

हरीश दुलानी का यह बयान उच्च न्यायालय द्वारा सलमान को बरी किए जाने के बाद आया है. जोधपुर में वर्ष 1998 के चिंकारा शिकार के दो मामलों में राजस्थान उच्च न्यायालय ने हाल में अभिनेता सलमान खान को बरी कर दिया था.