मुंबई : फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने ‘संस ऑफ सरदार’ फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया है. 47 वर्षीय अभिनेता ने बताया कि यह फिल्म सारागढी युद्ध के योद्धाओं को एक श्रद्धांजलि होगी.
देवगन ने लिखा है, ‘संस ऑफ सरदार सारागढी के योद्धाओं को मेरी श्रद्धांजलि। यह कहानी क्रोध, प्रेम, बहादुरी की है.’ ‘संस ऑफ सरदार’ में उन 21 सिखों की कहानी दिखायी गयी है जो 1897 में सारागढी के युद्ध में लडते लडते वीरगति को प्राप्त हुए.
फिल्म के बारे में अभी विस्तृत ब्यौरा नहीं है. फिल्म इस साल दिवाली पर प्रदर्शित होगी.