वरुण धवन ने अपने पिता और भाई को लेकर खोला ये राज ?

नयी दिल्ली : अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि एक फिल्म निर्माता के रुप में उनके भाई, रोहित और उनके पिता, डेविड की काम करने की शैली पूरी तरह से जुदा है. वरण ने फिल्म ‘‘ढिशूम” में पहली बार अपने भाई के साथ काम किया है. ‘दिलवाले’ के 29 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 3:22 PM

नयी दिल्ली : अभिनेता वरुण धवन का कहना है कि एक फिल्म निर्माता के रुप में उनके भाई, रोहित और उनके पिता, डेविड की काम करने की शैली पूरी तरह से जुदा है. वरण ने फिल्म ‘‘ढिशूम” में पहली बार अपने भाई के साथ काम किया है.

‘दिलवाले’ के 29 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उनके पिता बिना पूर्व तैयारी के काम करने को लेकर छूट देते हैं जबकि उनके भाई अपने कलाकारों से चाहते हैं कि वे अपने किरदार के रंग में पूरी तरह से रंग जाएं.

अभिनेता कहा, ‘एक फिल्म निर्माता के रुप में दोनों बहुत अलग हैं क्योंकि मेरे पिता अपने कलाकारों से बिना पूर्व तैयारी के काम कराना पसंद करते हैं जबकि रोहित चाहते हैं कि उनके कलाकार अपने किरदार में पूरी तरह से डूब जाएं और वह उस समय बहुत गुस्सा हो जाते हैं जब कोई कलाकर अपने किरदार से अलग होकर कुछ और करने लगता है.’

वरुण ने यह स्वीकार किया कि रिहर्सल करने के बाद काम करना ज्यादा आसान हो जाता है. वह कहते हैं, ‘मैं एक अदाकार के तौर पर मैं जो भी भूमिका निभाता हूं उसे अपनी तरफ से बेहतर करने की कोशिश करता हूं. ढिशूम के सेट पर मुझे किसी सीन में अगर अपनी तरफ से कोई बदलाव करना होता था तो रोहित को उसके लिए मनाना सबसे मुश्किल काम होता था.’

वरुण ने अपने पिता के साथ ‘मैं तेरा हीरो’ में काम किया था. दर्शकों ने इस फिल्‍म को पसंद किया है और फिल्‍म ने भी बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की थी.

Next Article

Exit mobile version