भारत के स्वतंत्रता दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे ए आर रहमान

संयुक्त राष्ट्र : आस्कर से सम्मानित मशहूर संगीतकार ए आर रहमान भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महान गायिका एम एस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देते हुए अगले महीने संयुक्त राष्ट्र में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कार्यक्रम के बारे में ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र में जय हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2016 1:38 AM

संयुक्त राष्ट्र : आस्कर से सम्मानित मशहूर संगीतकार ए आर रहमान भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महान गायिका एम एस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देते हुए अगले महीने संयुक्त राष्ट्र में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत सैयद अकबरुद्दीन ने कार्यक्रम के बारे में ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र में जय हो गूंजेगा.

ए आर रहमान भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस पर एम एस सुब्बुलक्ष्मी को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.’ ट्वीट के साथ एक पोस्टर भी है जिसमें रहमान और सुब्बुलक्ष्मी की तस्वीर को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय की तस्वीर पर सुपरइंपोज किया गया है. रहमान 15 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र महासभा में उस प्रतिष्ठित हॉल में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे जहां वैश्विक नेता विश्व को संबोधित करते हैं और महान प्रस्तुतिकर्ता अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हैं.’

Next Article

Exit mobile version