गुंडे के साथ जुड़ी है यश चोपड़ा की यादें

यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्म गुंडे से दिवांग्त फिल्कार यश चोपड़ा की यादें जुड़ी हैं. फिल्म के निर्देशक अब्बास अली जफर बताते हैं कि ‘गुंडे’ वो आखिरी फिल्म थी, जिसकी स्क्रिप्ट यश चोपड़ा ने सुनी थी.असल में इस फिल्म के साथ यश चोपड़ा की यादें और उनके सपने जुड़े हैं, जिसे अली ने पूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2014 8:55 AM

यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्म गुंडे से दिवांग्त फिल्कार यश चोपड़ा की यादें जुड़ी हैं. फिल्म के निर्देशक अब्बास अली जफर बताते हैं कि ‘गुंडे’ वो आखिरी फिल्म थी, जिसकी स्क्रिप्ट यश चोपड़ा ने सुनी थी.असल में इस फिल्म के साथ यश चोपड़ा की यादें और उनके सपने जुड़े हैं, जिसे अली ने पूरा किया है.


इस फिल्म को लेकर वे अली के साथ घंटों चर्चा करते थे. यही नहीं, उन्होंने फिल्म पर अली को कई जरूरी सलाह भी दी थीं. फिल्म की कहानी 80 के दशक में कोयला-खान के माफिया के आसपास घूमती है. यश चोपड़ा ने भी कोयला-खनन माफिया पर ‘काला पत्थर’ नाम से फिल्म बनाई थी. उन्होंने जब ‘काला पत्थर’ बनाई थी, उस दौरान उन्हें वो फिल्म रियल लोकेशन पर शूट करने की इच्छा थी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया था, इसलिए उन्होंने उसके लिए सेट बनवाया.

लेकिन यश चोपड़ा ने अली को साफ शब्दों में समझाया कि चाहे कुछ भी हो वे ‘गुंडे’ की शूटिंग असल लोकेशन पर ही करें और उससे जुड़ी कई जानकारी उन्होंने अली को दी.

फिल्म में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version