13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इतालवी अभिनेत्री करना चाहती हैं बॉलीवुड फिल्‍म में डांस, ये करेंगे सपना पूरा

मुंबई : वह भले ही पहले ‘जैम्स बॉन्ड’ की फिल्म में दिख चुकी हों लेकिन इतालवी अभिनेत्री कैटीरिना मुरिनो का ख्वाब एक दिन किसी बॉलीवुड फिल्म में डांस करने का है. डेनियल क्रेग की ‘कैसिनो रॉयल’ में काम कर चुकीं कैटीरिना अपनी आगामी फिल्म ‘फीवर’ से बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं. अभिनेत्री ने […]

मुंबई : वह भले ही पहले ‘जैम्स बॉन्ड’ की फिल्म में दिख चुकी हों लेकिन इतालवी अभिनेत्री कैटीरिना मुरिनो का ख्वाब एक दिन किसी बॉलीवुड फिल्म में डांस करने का है.

डेनियल क्रेग की ‘कैसिनो रॉयल’ में काम कर चुकीं कैटीरिना अपनी आगामी फिल्म ‘फीवर’ से बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार हैं.

अभिनेत्री ने कहा कि निर्देशक राजीव झावेरी को जब उनके हिन्दी फिल्म में डांस करने के सपने के बारे में पता चला तो उन्होंने उनके हुनर को इस्तेमाल करने के लिए उन्हें एक दृश्य में शामिल कर लिया.

कैटीरिना ने कहा, ‘राजीव जानते थे कि किसी बॉलीवुड फिल्म में डांस करने का मेरा सपना है तो उन्होंने मुझे एक दृश्य में शामिल किया जहां मैं डांस कर रही हूं. लेकिन इसमें यूरोपीय शैली का पुट ज्यादा है न कि यह पारंपरिक डांस है. लिहाजा मेरा 60 प्रतिशत ख्वाब पूरा हो गया.’

उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए बॉलीवुड फिल्मों का मतलब डांस, शास्त्रीय और ऐतिहासिक चीजों से है लेकिन मेरा मानना है कि आप इससे ज्यादा कर रहे हैं. लेकिन ‘फीवर’ का एक अंतरराष्ट्रीय आकर्षण है. यह एक पारंपरिक बॉलीवुड मसाला नहीं है.’

आगामी सस्पेंस थ्रिलर में राजीव खंडेलवाल, गौहर खान और ब्रिटिश अभिनेत्री गेम्मा एटकिंसन भी हैं. इस फिल्म के निर्माता अजय छाबडिया है और इसे पांच अगस्त को रिलीज होना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें