ब्रेट ली की ‘UNINDIAN’ के इस सीन पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, VIDEO

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली की पहली फिल्म ‘अनइंडियन’ पिछले दिनों अपने लवमेकिंग सीन्स को लेकर विवादों में आई थी. फिल्‍म में ब्रेट ली और अभिनेत्री शर्मिष्ठा चटर्जी के बीच फिल्‍माये गये एक एक लवमेकिंग सीन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी और अब 68 सेकंड के इस इंटिमेट सीन को काटकर 26 सेकंड का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2016 1:50 PM

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली की पहली फिल्म ‘अनइंडियन’ पिछले दिनों अपने लवमेकिंग सीन्स को लेकर विवादों में आई थी. फिल्‍म में ब्रेट ली और अभिनेत्री शर्मिष्ठा चटर्जी के बीच फिल्‍माये गये एक एक लवमेकिंग सीन पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी और अब 68 सेकंड के इस इंटिमेट सीन को काटकर 26 सेकंड का कर दिया है.

इस सीन में जब ब्रेट ली और तनिष्‍ठा एकदूसरे में खोये हुए हैं उसी दौरान तनिष्‍ठा के माता-पिता टीवी पर एक आध्‍यात्मिक गुरु के प्रवचन सुन रहे हैं. जाचं कमेटी ने कहा है कि फिल्म में सेक्स सीन और मंत्रोच्चारण साथ नहीं आने चाहिए.

हालांकि ब्रेट ली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि इस फिल्म में मुझे ऐसा कुछ भी नहीं दिखा जिसे अश्लील कहा जाये. फिल्म के दृश्य काफी खूबसूरती के साथ फिल्माये गये हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि मैं यह निर्णय लेने में समर्थ नहीं हूं कि क्या सही है और क्या गलत. मैं आस्ट्रेलियाई हूं लेकिन फिल्म की हीरोइन और निर्देशक भारतीय हैं.

गौरतलब है कि ‘अनइंडियन’ फिल्म का निर्माण अंग्रेजी में किया गया है और फिल्म के निर्देशक अनुपम शर्मा हैं. फिल्म की अधिकांश शूटिंग सिडनी में हुई है. ब्रेट ली क्रिकेटर से हीरो बने हैं और खबर है कि वे ‘हाउसफुल-4’ के लिए एप्रोज कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version