सैफ की जगह रेस 3 में दिखेंगे सलमान ?
मुंबई : डायरेक्टर अब्बास मस्तान अब रेस 3 लेकर आयेंगे. इस बार रेस 3 में सैफ अली खान की जगह लेंगे सलमान खान . हालांकि इसकी अबतक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. खबर है कि सलमान ने स्क्रीप्ट पढ़ ली है और कभी भी फिल्म साइन कर सकते हैं. फिल्म रेस की दो सीरिज आ […]
मुंबई : डायरेक्टर अब्बास मस्तान अब रेस 3 लेकर आयेंगे. इस बार रेस 3 में सैफ अली खान की जगह लेंगे सलमान खान . हालांकि इसकी अबतक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. खबर है कि सलमान ने स्क्रीप्ट पढ़ ली है और कभी भी फिल्म साइन कर सकते हैं.
फिल्म रेस की दो सीरिज आ चुकी है. दोनों ही फिल्मों ने अच्छी कमाई की है. अब इस फिल्म के साथ अगर सलमान खान का नाम जुड़ता है तो फिल्म और बेहतर कारोबार करेगी. हाल में ही सलमान की फिल्म सुलतान ने खूब कमाई की है. इस फिल्म ने कई रिकार्ड तोड़ दिये. सलमान भी इन दिनों ऐसे रोल की तलाश में हैं जो उन्हें स्टाइल आईकॉन के रूप में एक बार फिर स्थापित कर सके. अब्बास मस्तान स्टाइलिश फिल्में बनाते हैं.
बड़ी- बड़ी गाड़ियां और स्टाइलिश कपड़ों का एक अलग अंदाज देखने को मिलता है. सलमान ने हाल में बजरंगी भाईजान, सुलतान जैसी फिल्में की है जिसमें उनकी भूमिका एक साधारण व्यक्ति की थी. रेस 3 में सलमान की भूमिका कैसी होगी फिलहाल यह कहना मुश्किल है लेकिन इतना कहा जा सकता है कि अगर सलमान इस फिल्म में काम करने के लिए हामी भर दी तो उन्हें एक बार फिर स्टाइलिश अंदाज में देखा जा सकेगा.