हाईवे से दर्शक खुद को जोड़ सकेंगे
बॉलीवुड अभिनेत्री और महेश भट्ट की सुपुत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म हाइवे से दर्शक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. इस फिल्म का एक गाना खुद आलिया ने भी गाया है. इम्तियाज अली की इससे पहले फिल्म रॉकस्टार आई थी जो कि म्यूजिकल सुपरहिट थी. इसलिए इस बार भी […]
बॉलीवुड अभिनेत्री और महेश भट्ट की सुपुत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म हाइवे से दर्शक खुद को जुड़ा हुआ महसूस करेंगे.
इस फिल्म का एक गाना खुद आलिया ने भी गाया है. इम्तियाज अली की इससे पहले फिल्म रॉकस्टार आई थी जो कि म्यूजिकल सुपरहिट थी. इसलिए इस बार भी लोगों को इस फिल्म से एक बड़े कमाल की उम्मीद है. आलिया को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के प्रोमो में एक नयापन दिख रहा है. हालांकि समीक्षकों की माने तो फिल्म में रणदीप-आलिया एक मिसमैच जोड़ी है जो कि दर्शकों को लुभा पाने में नाकाम होंगे, लेकिन आलिया को पूरा भरोसा है कि उनकी और रणदीप की जोड़ी को लोग पसंद करेंगे.
आलिया ने कहा..आज के समय मे हर अच्छी फिल्म को प्रशंसा मिलती है.शाहिद और बी.ए.पास जैसी फिल्मो को भी प्रशंसा मिली है.चीजे अब बदल रही है. र्दशक अब अच्छी फिल्मो को पसंद करने लगे है.
उल्लेखनीय है कि इम्तियाज अली के निर्देशन मे बनी फिल्म हाइवे मे आलिया भट्ट के अलावा रणदीप हुड्डा की भी मुख्य भूमिका है. यह फिल्म 21 फरवरी को प्रर्दशित होगी.