अब सिर्फ चुनिंदा फिल्मों में काम करेंगी वीणा
नयी दिल्लीः पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक ने मसाला फिल्मों से संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा कि मैं अब सिर्फ चुनिंदा फिल्मों में काम करेंगी. खासकर वैसी फिल्में जो समाज में किसी प्रकार का संदेश देती है या धार्मिक फिल्में करना चाहूंगी. वीणा अपने पति शबीर खान और सास के साथ उमरा के लिए मक्का […]
नयी दिल्लीः पाकिस्तानी अदाकारा वीना मलिक ने मसाला फिल्मों से संन्यास ले लिया है. उन्होंने कहा कि मैं अब सिर्फ चुनिंदा फिल्मों में काम करेंगी. खासकर वैसी फिल्में जो समाज में किसी प्रकार का संदेश देती है या धार्मिक फिल्में करना चाहूंगी.
वीणा अपने पति शबीर खान और सास के साथ उमरा के लिए मक्का में अपने संन्यास की घोषणा की वीना ने कहा, ‘जहां तक मनोरंजन उद्योग की बात है तो मैं जनकल्याण व सामाजिक विकास से जुड़ी परियोजनाओं में काम करती रहूंगी, लेकिन अब मैं किसी मसाला फिल्म में काम नहीं करूंगी.वीणा ने पिछले साल असद बशीर खान नाम के कारोबारी के साथ निकाह किया था. वीणा मलिक ने भारत में रियालिटी शो बिग बॉस से पहचान बनायी. इसके बाद उन्होंने भारतीय फिल्मों में काम भी किया.