19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश खन्‍ना पर शाह की टिप्‍पणी मामले पर जानें क्‍या बोले अक्षय कुमार ?

मुंबई : हाल ही में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने दिवंगत अभिनेता राजेश खन्‍ना को ‘कमजोर अभिनेता’ कह डाला था जिसके बाद ट्विंकल खन्‍ना और डिंपल कपाडिया भड़क गई थी. अब इस बारे में अक्षय कुमार ने कहा है कि वह इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. राजेश खन्ना की बड़ी बेटी 42 वर्षीया ट्विंकल […]

मुंबई : हाल ही में अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने दिवंगत अभिनेता राजेश खन्‍ना को ‘कमजोर अभिनेता’ कह डाला था जिसके बाद ट्विंकल खन्‍ना और डिंपल कपाडिया भड़क गई थी. अब इस बारे में अक्षय कुमार ने कहा है कि वह इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करेंगे.

राजेश खन्ना की बड़ी बेटी 42 वर्षीया ट्विंकल और उनकी मां डिंपल कपाडिया ने ट्वीट कर कहा था कि महोदय अगर आप जीवंत लोगों का सम्मान नहीं कर सकते हैं तो मृतक का कीजिए- ‘मध्यम स्तर’ एक ऐसे व्यक्ति पर हमला है जो प्रतिक्रिया नहीं दे सकता.’

वहीं अक्षय कुमार का कहना है कि नसीरुद्दीन शाह ने उनके दिवंगत ससुर राजेश खन्ना के बारे में क्या कहा इस पर वह टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि उन्होंने पहले ही माफी मांग ली है.

खन्ना पर शाह की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, ‘यह मामला समाप्त हो गया है. अब सब कुछ समाप्त हो गया है, उन्होंने (नसीरुद्दीन) ने माफी मांग ली है. इससे आगे बढते हैं. इसमें ऐसा कुछ नहीं है कि जिसमें आप मुझसे कुछ कहलवाना चाहते हों जिससे आप (मीडिया) कुछ लिख सकें.’

नसीरुद्दीन ने खन्ना को एक ‘कमजोर अभिनेता’ करार दिया था जिन्होंने 70 के दशक में सामान्य फिल्में दीं. हालांकि अक्षय ने कहा कि अभी मामले को तूल नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘फिल्म जगत को एक साथ चलने दो… जब कोई माफी मांगता है तब आपको बडप्पन दिखाते हुये मामले को खत्म करना चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें