अक्षय को मिला सलमान खान का साथ, देखें यह वीडियो
मुंबई : एक विशेष वीडियो में सुपरस्टार सलमान खान ने प्रशंसकों से सिनेमा घर जाने और अपने दोस्त अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘रुस्तम‘ देखने की अपील की है. सोशल मीडिया पर 12 सकेंड के वीडियो में सलमान ने अक्षय को फिल्म जगत का ‘रुस्तम ए हिंद’ कहा है. सलमान ने वीडियो में […]
मुंबई : एक विशेष वीडियो में सुपरस्टार सलमान खान ने प्रशंसकों से सिनेमा घर जाने और अपने दोस्त अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘रुस्तम‘ देखने की अपील की है. सोशल मीडिया पर 12 सकेंड के वीडियो में सलमान ने अक्षय को फिल्म जगत का ‘रुस्तम ए हिंद’ कहा है.
सलमान ने वीडियो में कहा है, ‘हमारे फिल्म जगत के ‘रुस्तम ए हिंद’ की फिल्म जल्द ही सिनेमा घर में प्रदर्शित होगी. फिल्म का नाम ‘रुस्तम’ है और यह 12 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है. जाईये और अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ देखिये.’
#10DaysToRustom @akshaykumar pic.twitter.com/Yd50voI8Av
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 2, 2016
सलमान ने इस वीडियो का शीर्षक लिखा है अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम के दस दिन शेष. फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश ने किया है. यह फिल्म नौसेना अधिकारी के एम नानावती के जीवन के वास्तविक घटना पर आधारित है जिसमें इलियाना डीक्रूज और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी.
वहीं दूसरी ओर इसी दिन रितिक रोशन की आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ भी रिलीज हो रही है. रितिक और अक्षय दोनों की अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे है. ऐसे में अक्षय की फिल्म को सलमान का साथ मिला है.