जिम पार्टनर जैकलिन

विदेशी बालाओं को लेकर सलमान का क्रेज जगजाहिर है, अब एक और नई बाला उनके साथ फिल्म किक में नजर आने वाली है. इन दिनों दोनों के बीच बॉन्डिंग को बढ़ते हुए देखा जा सकता है. श्रीलंकन बाला जैकलिन सलमान संग किक में हुस्न के जलवे बिखेरने आ रही हैं. सलमान की तरह जैकलिन भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2014 7:57 AM

विदेशी बालाओं को लेकर सलमान का क्रेज जगजाहिर है, अब एक और नई बाला उनके साथ फिल्म किक में नजर आने वाली है. इन दिनों दोनों के बीच बॉन्डिंग को बढ़ते हुए देखा जा सकता है. श्रीलंकन बाला जैकलिन सलमान संग किक में हुस्न के जलवे बिखेरने आ रही हैं. सलमान की तरह जैकलिन भी फिटनेस को काफी तरजीह देती हैं. दोनों एक दिन भी जिम मिस नहीं करते. शूटिंग के दौरान दोनों ही साथ में वर्कआउट करते थे.

Next Article

Exit mobile version