रजनीकांत का ट्विटर अकाउंट हैक, बेटी ने किया ट्वीट

चेन्नई : तमिल के सुपरस्टार रजनीकांत का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. उनके फैंस उस समय हैरान हो गये जब उनके ट्विटर हैंडल से किसी ने ट्वीट किया ‘रजनीकांत#हिटटूकिल. लेकिन उनकी बेटी ऐश्वर्या का कहना है कि एकाउंट को पुन: प्राप्त कर लिया गया है. ऐश्‍वर्या ने ट्वीट कर कहा, ‘सुपरस्टार रजनी अप्पा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 10:11 AM

चेन्नई : तमिल के सुपरस्टार रजनीकांत का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था. उनके फैंस उस समय हैरान हो गये जब उनके ट्विटर हैंडल से किसी ने ट्वीट किया ‘रजनीकांत#हिटटूकिल. लेकिन उनकी बेटी ऐश्वर्या का कहना है कि एकाउंट को पुन: प्राप्त कर लिया गया है.

ऐश्‍वर्या ने ट्वीट कर कहा, ‘सुपरस्टार रजनी अप्पा (पिता) का एकाउंट हैक कर लिया गया था.. अब इसे पुन: प्राप्त कर लिया गया. आप सभी को धन्यवाद. अब सबकुछ ठीक है.’

रजनीकांत के करीबी सूत्रों ने कहा कि 65 वर्षीय अभिनेता का एकाउंट कल हैक कर लिया गया था. पुलिस के पास कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है.

ट्विटर पर लाखों लोग ‘कबाली’ एक्‍टर को फॉलो करते हैं लेकिन वे सिर्फ 6 लोगों को फॉलो करते हैं जिनमें अमिताभ बच्चन, संगीतकार ए.आर. रहमान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के तीन सदस्‍य हैं.

Next Article

Exit mobile version