बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और रणवीर सिंह, अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘रुस्तम’ का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों ने फिल्म का अपनी-अपनी तरह से समर्थन किया है. सलमान ने एक वीडियो पोस्ट कर दर्शकों से फिल्म देखने की अपील की है और अक्षय का नया नामकरण भी किया है.
#10DaysToRustom @akshaykumar pic.twitter.com/Yd50voI8Av
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 2, 2016
सलमान ने वीडियो में कहा है, ‘हमारे फिल्म जगत के ‘रुस्तम ए हिंद’ की फिल्म जल्द ही सिनेमा घर में प्रदर्शित होगी. फिल्म का नाम ‘रुस्तम’ है और यह 12 अगस्त को प्रदर्शित हो रही है. जाईये और अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ देखिये.’
https://www.instagram.com/p/BIpL9D2hw1c/
https://www.instagram.com/p/BIouiQZBb3G/
वहीं रणवीर ने अक्षय के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर की है. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे नेवी ऑफिसर के लुक में नजर आ रहे हैं और लोगों से ‘रुस्तम’ देखने की अपील कर रहे हैं.