टीवी पर नहीं, सिर्फ फिल्‍मों पर ध्‍यान: अक्षय

कोलकाता: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं रीयल्टी टीवी शो ‘फियर फैक्टर’ की मेजबानी कर चुके अक्षय का कहना है कि इन दिनों केवल अपना ध्‍यान फिल्मों पर लगा रहे हैं. कुमार से जब टीवी की तरफ लौटने की योजनाओं के बारे में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2016 11:17 AM

कोलकाता: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘रुस्‍तम’ को लेकर खासा सुर्खियां बटोर रहे हैं. वहीं रीयल्टी टीवी शो ‘फियर फैक्टर’ की मेजबानी कर चुके अक्षय का कहना है कि इन दिनों केवल अपना ध्‍यान फिल्मों पर लगा रहे हैं.

कुमार से जब टीवी की तरफ लौटने की योजनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, ‘नहीं, मैं अब केवल फिल्मों पर ध्यान दे रहा हूं.’ अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्तम’ 12 अगस्त को रिलीज हो रही है. उन्होंने कहा कि वह साल में केवल तीन-चार फिल्में करते हैं, लेकिन वह आसानी से छह फिल्में कर सकते हैं.

उन्होंने कहा, ‘एक फिल्म के लिए आपको 40-45 दिनों की जरुरत होती है और भले ही मैं साल में चार फिल्में करता हूं, इसमें केवल करीब 230 दिन लगते हैं. बाकी दिन मैं परिवार के साथ गुजारता हूं. मैं छह फिल्में भी कर सकता हूं क्योंकि मेरे पास इसके लिए काफी समय है.’

Next Article

Exit mobile version