फिर सुर्खियों में सिद्धार्थ-आलिया, किस करते दिखे

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने थोडे से समय में बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में एक खास पहचान बना चुकी है. ऐसा कहा जा रहा है कि वो आगामी फिल्‍म ‘गोलमाल 4’ में करीना कपूर को रिप्‍लेस कर सकती है. हाल ही में वो एकबार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार कोई फिल्‍म नहीं बल्कि अपनी लवलाईफ को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 10:36 AM

अभिनेत्री आलिया भट्ट ने थोडे से समय में बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में एक खास पहचान बना चुकी है. ऐसा कहा जा रहा है कि वो आगामी फिल्‍म ‘गोलमाल 4’ में करीना कपूर को रिप्‍लेस कर सकती है. हाल ही में वो एकबार फिर चर्चा में हैं. लेकिन इस बार कोई फिल्‍म नहीं बल्कि अपनी लवलाईफ को लेकर सुर्खियों में हैं.

कुछ दिनों पहले ही जीतेश पिल्‍लई की बर्थडे पार्टी में दोनों ने कुछ ऐसा किया कि फिर एकबार सबकी नजरों में आ गये. दरअसल पार्टी में सिद्धार्थ-आलिया एकदूसरे को करते कैमरे में कैद हो गये. ये तस्‍वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. इस पार्टी में आलिया के साथ करण जौहर भी मौजूद थे.

अभिनेता सिद्धार्थ मल्‍होत्रा संग आलिया की रिलेशनशिप की खबरें पिछले काफी समय से चर्चा में हैं. हालांकि दोनों के बीच कुछ है या नहीं इसपर संस्‍पेंस बरकरार है. दोनों ने एकदूसरे के साथ अफेयर की बातों को तो कभी नहीं माना लेकिन एकदूसरे को अपना दोस्‍त जरूर बताया. वहीं खबरों की मानें तो आलिया अपना ज्‍यादातर समय सिद्धार्थ के घर पर बिताती हैं और वे नहीं रहते है तब भी वह उनके घर पर नजर आती हैं.

आलिया ने वर्ष 2012 में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. उनकी पहली ही फिल्‍म हिट हुई थी. करण जौ‍हर की इस फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और वरुण धवन ने मुख्‍य भूमिका निभाई थी. इसके बाद आलिया ने ‘हाईवे’, ‘हंप्‍टी शर्मा की दुल्‍हानियां’ और ‘कपूर एंड संस’ जैसी हिट फिल्‍मों में नजर आई है.

सिद्धार्थ जल्‍द ही फिल्‍म ‘बार बार देखो’ में अभिनेत्री कैटरीना कैफ संग रोमांस करते नजर आयेंगे. फिल्‍म में दोनों पहली बार नजर आ रहे हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्‍म का गाना ‘काला चश्‍मा…’ हिट हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version