मुंबई : अभिनेता नसीरुद्दीन शाह पर अब गीतकार, पटकथा लेखक जावेद अख्तर भड़क गए हैं. राजेश खन्ना के खिलाफ बयान देने पर मचा बवाल अभी शांत ही हुआ था कि मामले को हवा जावेद अख्तर ने फिर दे दी. आपको बता दें कि नसीरुद्दीन शाह ने हाल में कहा था कि 1970 के दशक में बॉलीवुड फिल्मों के औसत दर्जे का होने के लिए राजेश खन्ना कसूरवार हैं. उनके इस बयान का उल्लेख करते हुए अट्टा गलाटा की तरफ से आयोजित पहले बंगलुरू कविता उत्सव में हिस्सा लेने आए अख्तर ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह को सफल लोगों पसंद नहीं.
जावेद अख्तर इतने में ही नहीं रुके उन्होंने कहा कि नसीरुद्दीन शाह कभी भी सफल लोगों की प्रशंसा नहीं करते हैं. ऐसा करते मैंने उन्हें कभी नहीं देखा है. जावेद अख्तर ने कहा कि नसीरुद्दीन शाह कभी दिलीप कुमार की आलोचना करते हैं तो कभी अमिताभ बच्चन की.
गौरतलब है कि शाह के बयान की काफी आलोचना हुई थी और अख्तर के कभी सहयोगी रहे सलीम खान ने उनके बयान को निराशाजनक करार दिया था. वहीं डिंपल कपाड़िया ने भी मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि मेरे पति का हिंदी सिनेमा में बहुत बड़ा योगदान रहा है. डिपंल ने कहा था कि मैं, आप यहां तक कि उनके लाखों फैंस उनकी फिल्मों और काम को अच्छी तरह से पहचानते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन मुझे लगता है कि इंसान का काम खुद बोलता है.
ट्विंकल खन्ना ने भी नसीरुद्दीन शाह के बयान पर नाराज़गी जताई थी. ट्विंकल ने ट्वीट करके शाह से कहा था कि उन्हें कम से कम गुज़र चुके लोगों का लिहाज़ करना था. इसके एक दिन बात ट्विंकल ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने शाह को राजेश खन्ना की सफल फिल्में याद दिलाई. साथ ही उन्होंने इस मसले पर उनका साथ देने वालों का शुक्रिया भी अदा किया.