‘जय गंगाजल” के सह-निर्माता ने प्रकाश झा पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप
मुंबई : अभिनेत्री प्रिंयका चोपडा अभिनीत फिल्म ‘जय गंगाजल’ के सह-निर्माता ने इस फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा की प्रोडक्शन कंपनी पर धोखाधडी का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है. झा ने प्रकाश झा प्रोडक्शन्स के अंतर्गत ‘जय गंगाजल’ का सह-निर्माण किया था. प्ले एंटरटेनमेंट के सीईओ मिलिंद दबके ने अपने एक बयान […]
मुंबई : अभिनेत्री प्रिंयका चोपडा अभिनीत फिल्म ‘जय गंगाजल’ के सह-निर्माता ने इस फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा की प्रोडक्शन कंपनी पर धोखाधडी का आरोप लगाते हुए एक शिकायत दर्ज कराई है. झा ने प्रकाश झा प्रोडक्शन्स के अंतर्गत ‘जय गंगाजल’ का सह-निर्माण किया था.
प्ले एंटरटेनमेंट के सीईओ मिलिंद दबके ने अपने एक बयान में कहा, ‘फिल्म ‘जय गंगाजल’ को लेकर हमारे बीच हुये समझौता के तहत हमें अभी भी फिल्म की मूल कॉपी मिलना बाकि है जिसकी वजह से हमारे प्रोडक्शन हाउस को घाटा हो रहा है क्योकि मूल कॉपी के बिना हम किसी भी व्यावसायिक सौदे का निष्पादन करने या किसी टीवी चैनल का सैटेलाइट राइट बेचने में सक्षम नहीं हैं.’
प्ले एंटरटेनमेंट ने कहा है कि झा के साथ एक अन्य सह-निर्माण, अरशद वारसी अभिनीत फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’, के मामले में कंपनी का सभी कॉपीराइट प्रदान करने पर समझौता हुआ था लेकिन फिल्म के साउंड रिकॉर्डिंग की कॉपराइट दूसरी म्यूजिक कंपनी को बेच दिया गया.
दबके ने कहा, ‘इससे साफ पता चलता है कि समझौता ज्ञापन पर काम करते समय म्यूजिक राइट्स को किसी दूसरी कंपनी को बेचने की बात को जानबूझकर दबा दिया गया था.’ हालांकि झा की कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने आरोपों को निराधार करार देते हुए कहा कि सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के उद्देश्य से शिकायत दर्ज कराई गई है.