ये हैं ‘बजरंगी भाईजान” में मुन्नी की मां बन चुकी मेहर के पति, जानें कुछ खास
सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार नि भाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. सलमान खान से सजी इस फिल्म में मुन्नी की मां का किरदार निभानेवाली मेहर की भी एक्टिंग को खूब सराहा गया था. जानें उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ खास बातें… फिल्म […]
सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी का किरदार नि भाकर दर्शकों का दिल जीतने वाली हर्षाली मल्होत्रा को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. सलमान खान से सजी इस फिल्म में मुन्नी की मां का किरदार निभानेवाली मेहर की भी एक्टिंग को खूब सराहा गया था. जानें उनकी जिदंगी से जुड़ी कुछ खास बातें…
फिल्म में कश्मीर महिला और अपनी बेटी के इंतजार में दिन-रात एक करनेवाली अभिनेत्री ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों की आंखों में आसूं ला दिये थे. क्या आप जानते हैं उन्होंने किससे शादी रचाई है.
मेहर ने टीवी अभिनेता मानव विज से शादी रचाई है जो कई टीवी सीरीयल्स में नजर आ चुके हैं. दोनों की शादी वर्ष 2009 में ही हो गई थी लेकिन हाल ही में उनकी शादी की एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है जिसमें ये कपल आकर्षक नजर आ रहे हैं.
यह तस्वीर मानव ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और लिखा है,’ हां 5 जुलाई 2009 को इस खूबसूरत लड़की के साथ विवाह बंधन में बंध गया था और यह मेरी सबसे अच्छी दोस्त बन गई. हैप्पी फ्रेंडशिप डे…स्वीटहार्ट.’
मेहर का जन्म दिल्ली में वर्ष 1986 में हुआ था. उनका असली नाम वैशाली सहदेव है. उन्होंने 2009 में मानव से शादी के बाद अपना नाम बदलकर मेहर रख लिया था.
‘बजंरगी भाईजान’ के अलावा ‘दिल विल प्यार व्यार’, ‘साया’ और ‘लकी: नो टाइम फॉर लव’ जैसी फिल्मों में काम किया था. इसके अलावा ‘ये है आशिकी’, ‘राम मिलाय जोड़ी’ और ‘किस देश में है मेरा दिल’ जैसे टीवी सीरीयल्स में भी काम कर चुकी हैं.