अब ऋषि कपूर ने किम कर्दाशियन का उड़ाया मजाक, देखें वीडियो

अभिनेता ऋषि कपूर ने जब से ट्विटर ज्‍वाइन किया है तब से उनके जोक्‍स और कमेंट्स सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्‍होंने जानीमानी सेलीब्रिटी और टीवी स्‍टार किम कर्दाशियन का ट्विटर पर मजाक उड़ाया है. पिछले दिनों ऋषि ने किम की एक तस्‍वीर साझा की और उनकी तुलना प्‍याज से भरे थैले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2016 10:00 AM

अभिनेता ऋषि कपूर ने जब से ट्विटर ज्‍वाइन किया है तब से उनके जोक्‍स और कमेंट्स सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उन्‍होंने जानीमानी सेलीब्रिटी और टीवी स्‍टार किम कर्दाशियन का ट्विटर पर मजाक उड़ाया है.

पिछले दिनों ऋषि ने किम की एक तस्‍वीर साझा की और उनकी तुलना प्‍याज से भरे थैले से कर दी. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ जाली वाले थैले में प्‍याज.’ फोटो कि नीचे उन्‍होंने फिर लिखा,’ प्रेरणा कहीं से भी मिल सकती है.’

कभी-कभी मजाक-मजाक में ऋषि कपूर कुछ ऐसा कह जाते हैं जिसके कारण उन्‍हें लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है. पिछले दिनों ही उन्‍होंने अमेरिका में राष्‍ट्रपति पद के लिए डेमोक्र‍ेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन को लेकर कुछ ऐसा कमेंट किया जिसके बाद ट्विटरबाजों ने उन्‍हें खूब भला-बुरा सुनाया था.

इससे पहले भी कई लोगों का मजाक बना चुके हैं और इसके अलावा वे 80 और 90 के जमाने में खुद के फैशन का भी कई बार मजाक बना चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version