19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बी ने शेयर किया ‘पिंक” का लोगो, आज आयेगा ट्रेलर

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी आनेवाली थ्रिलर फिल्म ‘पिंक’ का लोगो साझा किया. दिल्ली में फिल्माई गई इस फिल्म में 73 वर्षीय बच्चन एक वकील की भूमिका निभाते दिखेंगे. फिल्म का निर्माण फिल्म ‘पीकू’ के निर्देशक शूजीत सरकार सरकार द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म के जरिये बंगाली फिल्म […]

मुंबई : मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी आनेवाली थ्रिलर फिल्म ‘पिंक’ का लोगो साझा किया. दिल्ली में फिल्माई गई इस फिल्म में 73 वर्षीय बच्चन एक वकील की भूमिका निभाते दिखेंगे.

फिल्म का निर्माण फिल्म ‘पीकू’ के निर्देशक शूजीत सरकार सरकार द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म के जरिये बंगाली फिल्म निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी हिंदी सिनेमा में पदार्पण कर रहे हैं.

पोस्ट किये गये चमकीले गुलाबी लोगो में गुलाबी रंग के पन्नों से बने अक्षर ‘आई’ और ‘के’ को दो हाथों से पकडे हुये दिखाया गया है. बच्चन ने इसे पोस्ट करते हुये लिखा, ‘फिल्म पिंक का लोगो साझा करने पर हमें गर्व है. देखिये कि कल पिंक क्या होने वाला है. उन्होंने इसके साथ 17 सेकंड के वीडियो का लिंक भी पोस्ट किया है.

इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज होगा. बच्चन के अलावा इस फिल्म में तापसी पन्नू, अंगद बेदी, कीर्ति और एंड्रिया तरियांग मुख्य भूमिका में है. यह फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें