19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें कौन है सलमान खान के बेस्‍ट फ्रेंड्स, देखें वीडियो

अभिनेता सलमान खान हाल ही में सोहेल खान की फिल्‍म ‘फ्रीकी अली’ के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर नजर आये. इस दौरान उन्‍होंने फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और एमी जैक्‍सन के साथ भी खूब मस्‍ती की. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि उनके खास दोस्‍त कौन है. क्‍या आप भी जानना चाहते हैं उनका नाम ? […]

अभिनेता सलमान खान हाल ही में सोहेल खान की फिल्‍म ‘फ्रीकी अली’ के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर नजर आये. इस दौरान उन्‍होंने फिल्‍म में नवाजुद्दीन सिद्दिकी और एमी जैक्‍सन के साथ भी खूब मस्‍ती की. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि उनके खास दोस्‍त कौन है. क्‍या आप भी जानना चाहते हैं उनका नाम ?

सलमान से जैसे ही सवाल पूछा गया कि उनके बेस्‍ट फ्रेंड्स कौन है तो उन्‍होंने तुरंत एमी के लिए ‘तुम्‍हीं तो मेरी दोस्‍त…’ गाना गुनगुना दिया. इसके अलावा उन्‍होंने संजय दत्‍त, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम लिया.

लेकिन अभिनेत्रि‍यों में उन्‍होंने सिर्फ एक ही नाम लिया और वो कैटरीना कैफ हैं. हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि ‘फ्रीकी अली’ के साथ कैटरीना की फिल्‍म ‘बार बार देखो’ भी रिलीज हो रही है. वे चाहते हैं कि दोनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई करें.

सलमान इनदिनों नवाजुद्दीन सिद्दिकी के अभिनय के कायल हो गये हैं. उन्‍होंने नवाज को अगला सलमान घोषित कर दिया है. उन्‍होंने नवाज के टैलेंट की खूब तारीफ की और उन्‍होंने विन्रम अभिनेता बताया. दोनों फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में साथ काम कर चुके हैं.

‘फ्रीकी अली’ में नवाज ने एक गोल्‍फ खिलाड़ी की भूमिका अदा की है. फिल्‍म में खूबसूरत एमी जैक्‍सन और अरबाज खान भी मुख्‍य भूमिका में होंगे. फिल्‍म का ट्रेलर शानदार है जिसे दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें