नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली ड्रेस पहनकर राखी ने मचाया हंगामा

मुंबई : राखी सावंत और विवाद का पुराना नाता है. कई बार उनके बयान मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं लेकिन इस बार हंगामा मचा है उनकी ड्रेस को लेकर. राखी सावंत ने इस्ट्राग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसे लेकर हंगामा शुरू हुआ है. राखी ने नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली ड्रेस पहन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2016 4:09 PM

मुंबई : राखी सावंत और विवाद का पुराना नाता है. कई बार उनके बयान मीडिया की सुर्खियों में रहे हैं लेकिन इस बार हंगामा मचा है उनकी ड्रेस को लेकर. राखी सावंत ने इस्ट्राग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की है, जिसे लेकर हंगामा शुरू हुआ है. राखी ने नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली ड्रेस पहन रखी है. राखी ने एक के बाद एक कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की और अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गयी हैं.

राखी ने यह ड्रेस एक समारोह के लिए पहनी थी. अमेरिका में 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था जहां राखी सावंत को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था. इस समारोह में भारतीय अमेरिकी आजादी का जश्न मना रहे थे. ऐसे कार्यक्रम में राखी प्रधानमंत्री मोदी की पोस्टर वाली ड्रेस पहनकर पहुंच गयीं.
यह पहली बार नहीं है जब नरेंद्र मोदी के सहारे किसी मॉडल ने इतनी सुर्खियां बटोरी हों इससे पहले भी गुजरात की माड्‌ल औऱ अभिनेत्री मेघना पटेल मोदी के पोस्टर के साथ फोटोशूट करा कर लाइमलाइट में आयीं थीं. मेघना की यह तस्वीरें नरेंद्र मोदी के चुनाव प्रचार के दौरान वायरल हुई थी. इस पर खूब हंगामा भी हुआ था. मेघना ने उस वक्त बयान दिया था कि वो नरेंद्र मोदी की समर्थक हैं और अपने तरीके से वो मोदी का प्रचार कर रही हैं. मेघना के बाद कांग्रेस के समर्थन में भी तनीषा सिंह ने फोटोशूट कराया था.

Next Article

Exit mobile version