क्‍या आप जानते हैं सलमान की नयी ‘लेडी लव” जूह जूह के बारे में 10 खास बातें…

अभिनेता सलमान खान और फिल्‍ममेकर कबीर खान जब भी एकसाथ आते हैं कुछ नया होता है. पिछली फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में ‘मुन्‍नी’ हर्षाली मल्‍होत्रा को लेकर आये थे. वहीं अब आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ के लिए विदेशी चेहरे की खोज की गई है. फिल्‍म में सलमान चाइनिज अभिनेत्री संग रोमांस करते दिखाई देंगे. क्‍या आप जानते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2016 10:31 AM

अभिनेता सलमान खान और फिल्‍ममेकर कबीर खान जब भी एकसाथ आते हैं कुछ नया होता है. पिछली फिल्‍म ‘बजरंगी भाईजान’ में ‘मुन्‍नी’ हर्षाली मल्‍होत्रा को लेकर आये थे. वहीं अब आगामी फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ के लिए विदेशी चेहरे की खोज की गई है. फिल्‍म में सलमान चाइनिज अभिनेत्री संग रोमांस करते दिखाई देंगे. क्‍या आप जानते हैं कौन हैं ये नयी अभिनेत्री जूह जूह…

1. जूह जूह का जन्‍म चीन के बीजिंग में 19 जुलाई 1984 को एक मिलिट्री फैमिली में हुआ था. उनके दादाजी पीपल्‍स लिब्रेशन आर्मी में थे और उन्‍होंने अपने जमाने में कई युद्ध लड़े थे.

2. उन्‍होंने इलेक्‍ट्रोनिक्‍स और इंफार्मेशन इजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है.

3. ग्रेजुएशन के बाद वे डिजायनिंग में अपना करियर बनाना चाहती थीं लेकिन किस्‍मत को कुछ और ही मंजूर था. उनका सेलेक्‍शन एमटीवी चाइना के लिए बतौर वीजे हो गया.

4. बतौर वीजे उन्‍हें एक नयी पहचान मिली और उन्‍होंने एक्टिंग की ओर रुख किया.

5. जूह जूह ‘वट वूमेन वांट’ और ‘शंघाई कॉलिंग’ जैसे कई इंटरनेशनल प्रोजक्‍ट से जुड़ चुकी हैं.

6. जूह जूह एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक सिंगर भी है. उनका पहला एलबम वर्ष 2009 में रिलीज हुआ था.

7. जूह जूह कई लोगों को डेट कर चुकी हैं लेकिन फिलहाल वे सिंगल हैं. अब वे बॉलीवुड में नजर आनेवाली हैं.

8. सलमान खान पहली बार जूह जूह के साथ दिखेंगे. फिल्‍म में एक भारतीय लडके और चाइनिज लड़की के बीच प्रेम को दिखाया जायेगा.

9. जूह जूह बेहद ग्‍लैमरस और बोल्‍ड हैं. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर अपनी कई हॉट फोटोज शेयर की हैं जो खासा सुर्खियां बटोर रही हैं.

10. सलमान की ही तरह जूह जूह को भी घुड़सवारी का बेहद शौक है. इन्‍होंने ‘ट्यूबलाइट’ के लिए हिंदी भी सीखी है. दोनों की जोडी़ पर्दे पर पहली बार नजर आनेवाले हैं.