11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान पर इस टीवी एक्‍टर ने लगाये गंभीर आरोप, इस मॉडल को कर चुके हैं डेट ?

अभिनेता सलमान खान का विवादों से पुराना नाता है. एक खत्‍म हुआ नहीं कि दूसरा शुरू. हाल ही में एक टीवी कलाकार और बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी आकाशदीप सहगल ने सलमान पर ऐसा गंभीर आरोप लगाया है जिसपर विश्‍वास करना थोड़ा मुश्किल होगा. दरअसल आकाशदीप से जब यह पूछा गया कि क्‍या वो सलमान […]

अभिनेता सलमान खान का विवादों से पुराना नाता है. एक खत्‍म हुआ नहीं कि दूसरा शुरू. हाल ही में एक टीवी कलाकार और बिग बॉस के पूर्व प्रतियोगी आकाशदीप सहगल ने सलमान पर ऐसा गंभीर आरोप लगाया है जिसपर विश्‍वास करना थोड़ा मुश्किल होगा.

दरअसल आकाशदीप से जब यह पूछा गया कि क्‍या वो सलमान के साथ हुए मतभेद को भुलाकर आगे बढ गये हैं. या नहीं ? इसपर आकाशदीप ने कुछ ऐसा जवाब दिया.

आकाशदीप ने कहा,’ हां बिल्‍कुल. लेकिन मैं नहीं जानता वो आगे बढ़े कि नहीं. मैंने कभी किसी के करियर को बर्बाद करने के लिए पीआर नहीं रखा और न ही खुद को दबंग बताने के लिए 10-10 लोग रखता हूं.’

आकाशदीप ने बिग बॉस के पांचवे सीजन में हिस्‍सा लिया था. इस दौरान सलमान के साथ उनकी कहा-सुनी भी गई थी. आकाशदीप ने अपने बयान में यहां तक कहा था कि सलमान उनके विरोधी थे और हमेशा उन्‍हें नीचा दिखाने की कोशिश करते थे. इसी शो में आकाशदीप और शो की प्रतिभागी महक चहल का झगड़ा भी सुर्खियों में रहा था.

आपको बता दें कि आकाशदीप ने चर्चित टीवी सीरीयल ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहु थी’ में अंश गुजराल का किरदार निभाकर खासा लोकप्रियता हासिल की थी. मॉडलिंग के दिनों में आकाशदीप ने मॉडल मधु सप्रे और फिलममेकर फराह खान को डेट कर चुके हैं.

आकाशदीप ने वर्ष 1999 में फिल्‍म ‘प्‍यार में कभी कभी’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था. इसके अलावा तमिल की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म ‘अयान’ में विलेन की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा वे ‘झलक दिखला जा’ के पहले सीजन में नजर आ चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें