फैंटम में जबरदस्त एक्शन करेंगी कैटरीना
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म फैंटम में जोरदार एक्शन करती हुई नजर आयेंगी. जाने-माने निर्देशक कबीर खान इन दिनों कैटरीना कैफ और सैफ अली खान को लेकर फैंटम नामक एक फिल्म बना रहे हैं. बताया जाता है कि यह फिल्म मुंबई में हुये आंतकवादी हमले 26/11 पर आधारित है. फैंटम में कैटरीना […]
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म फैंटम में जोरदार एक्शन करती हुई नजर आयेंगी. जाने-माने निर्देशक कबीर खान इन दिनों कैटरीना कैफ और सैफ अली खान को लेकर फैंटम नामक एक फिल्म बना रहे हैं. बताया जाता है कि यह फिल्म मुंबई में हुये आंतकवादी हमले 26/11 पर आधारित है. फैंटम में कैटरीना पर कई एक्शन दृश्य फिल्माये गये हैं. कैटरीना ने इससे पहले कबीर खान की ही फिल्म एक था टाइगर में कई एक्शन दृश्य किये थे, जबकि उन्होंने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा में बाइक चलायी थी. फैंटम 15 अगस्त को रिलीज हो सकती है.