ट्रेलर जारी होने के साथ ही आलोचना के लिए तैयार था: आशुतोष गोवारिकर
नयी दिल्ली: ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित तीन फिल्में बना चुके आशुतोष गोवारिकर अपनी आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ का ट्रेलर जारी होने के बाद इसे मिल रही प्रतिक्रिया से एक निर्देशक के तौर पर बिल्कुल हैरान नहीं हैं, क्योंकि वह सोशल मीडिया पर इतिहासविदों की आलोचना को लेकर पहले से तैयार थे. रितिक रोशन-पूजा हेगडे अभिनीत यह […]
नयी दिल्ली: ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित तीन फिल्में बना चुके आशुतोष गोवारिकर अपनी आगामी फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ का ट्रेलर जारी होने के बाद इसे मिल रही प्रतिक्रिया से एक निर्देशक के तौर पर बिल्कुल हैरान नहीं हैं, क्योंकि वह सोशल मीडिया पर इतिहासविदों की आलोचना को लेकर पहले से तैयार थे.
रितिक रोशन-पूजा हेगडे अभिनीत यह फिल्म आज रिलीज हो गई है. गोवारिकर को विश्वास है कि लोग जब फिल्म देखकर बाहर आएंगे तो उन्हें उनके ‘बडे सवालों’ के जवाब जरुर मिलेंगे.
गोवारिकर ने कहा, ‘‘मोहनजोदड़ो’ के बारे में बात करना थोडा मुश्किल है. कहानी के बारे में बात करने से पहले मैं बता दूं कि हमें एक प्रागैतिहासिक शहर बसाना पडा. मैं बमुश्किल ही तैयार था। मैं जानता था कि लोगों को आपत्तियां होंगी.’
निर्देशक (52) को फिल्म ‘जोधा अकबर’ के निर्माण के दौरान कुछ ऐसी ही स्थिति का सामना करना पडा था.