जानें, शोभा डे की टिप्पणी पर क्‍या बोले सुशांत सिंह राजपूत ?

नयी दिल्ली: भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर बनने वाली फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में मुख्‍य भूमिका निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों को लेकर लेखिका शोभा डे के बयान पर कटाक्ष किया. डे ने भारतीय खिलाडियों का मजाक उडाते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 11:03 AM

नयी दिल्ली: भारतीय एकदिवसीय क्रिकेट मैच के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी पर बनने वाली फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में मुख्‍य भूमिका निभा रहे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाडियों को लेकर लेखिका शोभा डे के बयान पर कटाक्ष किया.

डे ने भारतीय खिलाडियों का मजाक उडाते हुए कहा था कि उनका मकसद केवल सेल्फी लेना और बिना किसी पदक के वापस लौटना है. उनके ट्वीट पर कई लोगों ने उनकी आलोचना की और लेखिका को आलोचना का सामना करना पडा.

लेखिका के ट्वीट के बारे में राय पूछे जाने पर सुशांत ने कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि वे सर्वज्ञाता हैं. इसके बाद 30 वर्षीय अभिनेता पैरा ओलंपिअन गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक में नजर आयंगे और ‘काई पो चे’ के अभिनेता ने संकेत दिया कि वह फिल्म के प्रचार के दौरान मुद्दे को विस्तार से उठाएंगे.

उन्होंने कहा, ‘आगे मैं मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक कर रहा हूं. यह वह शख्स हैं जिन्होंने पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाया। इसलिए वह अलग कार्यक्रम होगा और यह कुछ अलग है.’

सुशांत ने धोनी की बायोपिक ‘एम एस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ के लांच के दौरान मीडिया से बात कर रहे थे. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version