स्‍वतंत्रता दिवस पर लखनऊ के सिनेमाघरों में फ्री दिखायी जायेगी ‘रुस्‍तम”

लखनऊ: स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का जश्न मनाने के लिये एक विशेष कदम के तहत लखनऊ के विभिन्न मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्‍तम’ का मुफ्त प्रदर्शन किया जाएगा. जिलाधिकारी राज शेखर ने बताया, ‘आजादी की भावना को मनाने के लिये हमने शहर के हर मल्टीप्लेक्स में रस्तम फिल्म का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 11:21 AM

लखनऊ: स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी का जश्न मनाने के लिये एक विशेष कदम के तहत लखनऊ के विभिन्न मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘रुस्‍तम’ का मुफ्त प्रदर्शन किया जाएगा.

जिलाधिकारी राज शेखर ने बताया, ‘आजादी की भावना को मनाने के लिये हमने शहर के हर मल्टीप्लेक्स में रस्तम फिल्म का एक शो मुफ्त में दिखाने का इंतजाम किया है.’

उन्होंने बताया कि टिकटों का वितरण ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा और उनमें से 10 प्रतिशत टिकट दिव्यांगों के लिये, 33 प्रतिशत टिकट वरिष्ठ नागरिकों के लिये तथा 33 फीसद टिकट स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिये आरक्षित रहेंगे.

शेखर ने बताया कि शहर के वेव, फन, आईनाक्स, पीवीआर, फीनिक्स, एसआरएस माल, सिंगापुर माल तथा सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स में इस फिल्म की मुफ्त स्क्रीनिंग की जाएगी.

मालूम हो कि नौसेना अधिकारी के. एम. नानावटी से जुडी एक सच्ची घटना पर आधारित अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज अभिनीत फिल्म ‘रुस्‍तम’ का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई ने किया है.

Next Article

Exit mobile version