मुंबई : ‘ बड़े- बड़े शहरों में छोटी – छोटी बातें होती रहती है ‘सेनोरिटा,’ फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे का यह डॉयलाग बराक ओबामा ने अपनी भारत यात्रा के दौरान कही थी. शाहरुख ने उस वक्त बराक ओबामा के डॉयलॉग पर खुशी जताते हुए कहा था कि इस बार आपके भांगड़ा ना कर पाने का दुख है लेकिन अगली बार आप छैयां, छैयां जरूर करेंगे.
Advertisement
‘बड़े- बड़े शहरों में छोटी – छोटी बातें होती रहती हैं सेनोरिटा’
मुंबई : ‘ बड़े- बड़े शहरों में छोटी – छोटी बातें होती रहती है ‘सेनोरिटा,’ फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे का यह डॉयलाग बराक ओबामा ने अपनी भारत यात्रा के दौरान कही थी. शाहरुख ने उस वक्त बराक ओबामा के डॉयलॉग पर खुशी जताते हुए कहा था कि इस बार आपके भांगड़ा ना कर […]
उस वक्त शाहरुख खान ने लिंग और धर्म के सामनता के ओबामा के बयान पर भी खुशी जतायी थी. लेकिन उसी बराक ओबामा के अमेरिका में धर्म और नाम के आधार पर शाहरुख खान को अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर एक बार फिर रोका गया और हिरासत में लिया गया. पिछली बार जब शाहरुख को रोका गया था तो अधिकारियों ने शाहरुख को हुई परेशानी के लिए माफी मांग ली थी . ओबामा भारत को धर्म, जाति और लिंग के आधार समानता रखने का भाषण देकर गये थे, ऐसे में सवाल यह है कि आखिर उसी अमेरिका में हर बार शाहरुख को उनके नाम के आधार पर घंटों पूछताछ और परेशानी का सामना क्यों करना पड़ता है?
शाहरुख खान के साथ अमेरिका में जो कुछ हुआ उसे लेकर एक बार फिर राजनीति , बॉलीवुड और कई अन्य क्षेत्रों से प्रतिक्रिया आ रही है. शाहरुख को लेकर कई ट्वीट भी किये गये. शाहरुख ने भी इस मामले पर ट्वीट करके कहा कि वह सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हैं लेकिन हर बार उन्हें घंटों बैठाकर रखा जाना और पूछताछ के नाम पर उन्हें तंग करना खलता है.
शाहरुख के देश और विदेश में बहुत प्रशंसक है. अमेरिका में भी शाहरुख के कई फैन क्लब हैं. शाहरुख की फिल्में देश के साथ -साथ विदेशों में भी शानदार कमायी करती है. शाहरुख ने पिछली बार अमेरिका एयरपोर्ट में हुई परेशानी को लेकर भारत में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. उन्होंने उस वक्त बताया था कि उनका नाम उनके कंप्यूटर में फीड किये गये किसी संदिग्ध व्यक्ति से मिलता है इसलिए उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement