Loading election data...

आखिरकार पीएम मोदी की तस्‍वीर वाली ड्रेस को लेकर राखी सावंत ने दिया बयान, ये कहा ?

अभिनेत्री राखी सांवत हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर वाली ड्रेस पहनकर विवाद खड़ा कर दिया है. वहीं राखी सावंत का इस बारे में कहना है कि पीएम की मंजूरी के बाद ही उन्‍होंने वो ड्रेस पहनी है. राखी ने एक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 1:19 PM

अभिनेत्री राखी सांवत हमेशा ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं. लेकिन इस बार उन्‍होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर वाली ड्रेस पहनकर विवाद खड़ा कर दिया है. वहीं राखी सावंत का इस बारे में कहना है कि पीएम की मंजूरी के बाद ही उन्‍होंने वो ड्रेस पहनी है.

राखी ने एक के बाद एक कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

Firstpost.com से बातचीत के दौरान राखी ने कहा,’ नरेंद्र मोदी एक अच्‍छे पीएम हैं. मैं उन्‍हें यूएस में रिप्रेजेंट कर रही हूं. मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि मेरे ड्रेस पर विवाद पैदा कर अपना समय बर्बाद न करें और अपनी फैमिली का ध्‍यान रखें. भारत में रेप और किसानों की आत्‍महत्या जैसी कई गंभीर विषय है जिसपर चर्चा की जा सकती है. जीओ और जीने दो.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ मैंने पीएम मोदी के पास यह ड्रेस मंजूरी के लिए भेजी थी. अगर मोदी जी कहते हैं कि उन्‍होंने इस ड्रेस को मंजूरी नहीं दी है तो मुझे जेल में डाल सकते हैं. यह अधि‍कार सिर्फ उन्‍हें के पास हैं और किसी के पास नहीं. मैं मोदी जी का सम्‍मान करती हूं. उनके अलावा मैं अमित शाह और भाजपा के बाकी सदस्‍यों का भी सम्‍मान करती हूं.’

राखी ने कहा,’ मैंने इसीलिये यह ड्रेस पहनी है ताकि मैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह को इम्‍प्रेंस कर सकूं. मैं दोनों से प्‍यार करती हूं. मैं पहले से भाजपा की बेटी हूं. मैं खुश हूं कि वो पीएम है और आगे 15 सालों तक देश के पीएम रहेंगे. मैं पीएम मोदी की तस्‍वीर वाली साड़ी भी बनवा रही हूं.’

राखी ने यह ड्रेस एक समारोह के लिए पहनी थी. अमेरिका में 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एक कार्यक्रम आयोजित किया था जहां राखी सावंत को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था.

Next Article

Exit mobile version