सलमान की शादी पर बोले सलीम खान,‘ खुदा भी नहीं जानता…”
मुंबई: अभिनेता सलमान खान की शादी की तारीख हमेशा चर्चा का विषय रही है. उनके फैंस जानना चाहते हैं कि सलमान कब शादी करेंगे. वहींउनके पिता सलीम खान का कहना है कि खुदा भी नही जानता कि उनका बेटा कब शादी करेगा. जाने माने पटकथा लेखक 80 वर्षीय सलीम खान से कभी कभी उनके बेटी […]
मुंबई: अभिनेता सलमान खान की शादी की तारीख हमेशा चर्चा का विषय रही है. उनके फैंस जानना चाहते हैं कि सलमान कब शादी करेंगे. वहींउनके पिता सलीम खान का कहना है कि खुदा भी नही जानता कि उनका बेटा कब शादी करेगा.
जाने माने पटकथा लेखक 80 वर्षीय सलीम खान से कभी कभी उनके बेटी की शादी को लेकर सवाल पूछा जाता है. उन्होंने ट्वीटर पर घोषणा की है कि वह एक रेडियो शो की मेजबानी करेंगे लेकिन उन्होंने अपने फौलोअर्स से ‘सुलतान’ के अभिनेता की शादी को लेकर सवाल नहीं पूछने का आग्रह किया.
2/2 You may ask me any question except "When is Salman getting married" – even god doesnt know. @KiranKotrial @SohailKhan @BeingSalmanKhan
— Salim Khan (@luvsalimkhan) August 13, 2016
सलीम ने ट्वीट किया, ‘… सलमान कब शादी करेगा इसके अलावा आप मुझसे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. खुदा भी यह नहीं जानता.’ ‘शोले’ के पटकथा लेखक ‘70 एमएम शो’ कार्यक्रम की मेजबानी करेंगे जो हर शनिवार और रविवार को प्रसारित होगा.
ऐसी खबरें हैं कि सलमान नवंबर में शादी करने की योजना बना रहे हैं. खबरों के मुताबिक वह रोमानिया की एंकर लुलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं.