15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन्‍मदिन मुबारक ‘छोटे नवाब” सैफ अली खान, जानें 10 दिलचस्‍प बातें…

‘छोटे नवाब’ के नाम से मशहूर अभिनेता-निर्माता सैफ अली खान आज अपना 46वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. वे जानीमानी अभिनेत्री शर्मीला टैगोर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. सैफ ने खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर से शादी है. सैफ जल्‍द ही पिता बनने वाले हैं. उनका फिल्‍म सफर बेहद दिलचस्‍प रहा है […]

‘छोटे नवाब’ के नाम से मशहूर अभिनेता-निर्माता सैफ अली खान आज अपना 46वां जन्‍मदिवस मना रहे हैं. वे जानीमानी अभिनेत्री शर्मीला टैगोर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. सैफ ने खूबसूरत अभिनेत्री करीना कपूर से शादी है. सैफ जल्‍द ही पिता बनने वाले हैं. उनका फिल्‍म सफर बेहद दिलचस्‍प रहा है और वे कई सम्‍मानों से नवाजे जा चुके हैं. जानें सैफ के बारे ये 10 दिलचस्‍प बातें…

1. बॉलीवुड में डेब्‍यू करने से पहले ही सैफ वर्ष 1991 में अमृता राव से शादी कर चुके थे. वर्ष 1993 में उन्‍होंने यश चोपड़ा की फिल्‍म ‘परंपरा’ से इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू किया था. लेकिन यह फिल्‍म सफल नहीं हुई थी.

2. इसके बाद वर्ष 1993 में फिल्‍म ‘आशिक अवारा’ में काम किया. इस फिल्‍म फ्लॉप रही थी लेकिन सैफ को इस फिल्‍म में बेस्ट मेल डेब्यू अवॉर्ड मिला था.

3. उन्‍हें खास पहचान मिली वर्ष 1994 की रोमांटिक फिल्‍म ‘ये दिल्‍लगी’ (काजोल और अक्षय भी लीड रोल में) से और एक्‍शन फिल्‍म ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ से. दोनों ही फिल्‍मों से उन्‍हें इंडस्‍ट्री में एक अलग पहचान मिली.

4. इसके बाद उन्‍होंने 1995-1998 के बीच में लगभग 9 फिल्‍मों में मुख्‍य भूमिका निभाई जिनमें ‘दिल तेरा दीवाना’, ‘हमेशा’, ‘उड़ान’, और ‘तू चोर मैं सिपाही’ जैसी फिल्‍में शामिल है. लेकिन सभी फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप रही.

5. असफलता के बाद भी सैफ पीछे नहीं हटे और उन्‍होंने वर्ष 1999 में ‘ये है मुंबई मेरी जान’, ‘कच्‍चे धागे’, ‘आरजू’ और ‘हम साथ-साथ है’ जैसी फिल्‍मों में काम किया जो सुपरहिट साबित हुई. उनके करियर ने फिर एक बार उड़ान भरी.

6. इसके बाद उन्‍होंने ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो न हो’, ‘सलाम नमस्‍ते’, ‘ओमकारा’, ‘टशन’, परिणिता, ‘हम तुम’ और ‘न तुम जानो न हम’ जैसी हिट‍ फिल्‍मों में काम किया.

7. साल 1991 में सैफ अली खान ने अपने से 13 साल बड़ी अमृता सिंह के साथ शादी की थी जिसके बाद इस दंपत्ती के दो बच्चे हैं लेकिन 2004 में उन्होंने अमृता से तलाक ले लिया. बेटी का नाम सारा अली खान है तो और बेटे का नाम इब्राहिम अली खान है.

8. फिल्‍म ‘टशन’ के दौरान करीना और सैफ एकदूसरे के करीब आये थे. लंबे समय तक एकदूसरे को डेट करने के बाद वर्ष 2012 में करीना ने सैफ को अपना जीवन साथी बना लिया. करीना सैफ से 10 साल छोटी हैं. फिलहाल करीना प्रेगनेंट हैं और अपनी आगामी फिल्‍म की शूटिंग में व्‍यस्‍त हैं.

9. सैफ को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अलावा 6 बार फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा जा चुका है. उन्हें भारत सरकार की ओर से पद्मश्री सम्‍मान भी मिल चुका है.

10. सैफ फिलहाल अपनी आगामी फिल्‍म ‘रंगून’ को लेकर खासा व्‍यस्‍त हैं. फिल्‍म में वे पहली बार अभिनेता शाहिद कपूर और कंगना रनौत के साथ काम करने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें